हर पात्रताधारी को मिले पेंशन का लाभ – परमार


हर पात्रताधारी को मिले पेंशन का लाभ – परमार

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि सरकार ने राज्य के उन सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन देने का प्रावधान किया है वह व्यक्ति किसी भी जाति,धर्म का हो वे शिविर में आकर आवेदन करे और अपनी पेंशन स्वीकृत कराकर पीपीओ प्राप्त करें।

 

हर पात्रताधारी को मिले पेंशन का लाभ – परमार

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन देने का प्रावधान किया है, वह व्यक्ति किसी भी जाति,धर्म का हो वे शिविर में आकर आवेदन करे और अपनी पेंशन स्वीकृत कराकर पीपीओ प्राप्त करें।

डॉ. परमार गुरुवार को उपखण्ड ऋषभदेव की ग्राम पंचायत पीपली ‘अ’, पीपली ‘ब’ में आयोजित विशेष पेंशन महाभियान शिविरों का निरीक्षण के बाद उपस्थित ग्रामीणों को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन सभी व्यक्तियों को पेंशन देने का प्रावधान किया है। महिला की आयु 55 वर्ष, पुरुष की 58 वर्ष पूर्ण कर लिए है तथा उसकी नियमित वार्षिक आय 48 हजार रुपयों से कम हो।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने शिविरों में 452 पेंशनरों को पीपीओ और ग्राम पंचायत पीपली ‘अ’ में चार महिलाओं को 10 हजार 500 रुपयों के चेक , पीपली ‘ब’ में चार महिलाओं को 15 हजार रुपयों के चेक पालनहार योजना में वितरण किये गये।

शिविर में प्रधान सविता मीणा, उपखण्ड अधिकारी हिम्मतसिंह भाटी, गणेश मीणा, रणछोडलाल डामोर तहसीलदार, विकास अधिकारी आर.सी.चोटरानी, सरपंच हाजाराम, प्रेमलता मीणा, लक्ष्मी भगोरा, परियोजनाधिकारी महिला एवं बाल विकास उपस्थित थीं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags