सर्व धर्म सम्मेलन के लिए जनता को किया जा रहा जागरूक
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने बड़ी सादड़ी में तंजी में मेवातियांन हल्का खेराड़ मेवाड़ में 27 जोड़ों के हुए निकाह के अवसर पर आम जन को सर्व धर्म सम्मेलन में भाग लेने एवं अधिकाधिक जोड़ों का पंजीकरण कराने हेतु जागरूक किया।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने बड़ी सादड़ी में तंजी में मेवातियांन हल्का खेराड़ मेवाड़ में 27 जोड़ों के हुए निकाह के अवसर पर आम जन को सर्व धर्म सम्मेलन में भाग लेने एवं अधिकाधिक जोड़ों का पंजीकरण कराने हेतु जागरूक किया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर सोसायटी की ओर से हाजी मुंशी खान मेवाती, मुन्ना भाई मेवाती, मोहम्मद उस्मान,हाजी मुनीर, मोहम्मद आबिद,शाबिर मोहम्मद, मोहम्मद हुसैन, जफर मोहम्मद, मोहम्मद अकरम, मजीद भाई का सम्मान मेवाड़ी पगड़ी और सरौता से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक गौतम दक, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, पंचायत समिति प्रधान चेतना मेघवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्कर राज माली, उपाध्यक्ष भवानी सिंह देवड़ा, जिला परिषद सदस्य हनुमन्त सिंह बोहेड़ा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अभय मेहता, पंचायत समिति सदस्य गणपत पूरी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दिलीप चौधरी, पूर्व पार्षद शकूर मोहम्मद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बगदाद हुसैन मेवाती, अंजुमन मदरसा युवा कमेटी के सदर जफर हुसैन कुरैशी मौजूद थे।
इस अवसर पर मेवातियांन हल्का खेराड़ मेवाड़ की ओर से सोसायटी सदर डॉ.खलील अगवानी और बेहजाद खान को सम्मानित किया गया। बड़ी सादड़ी आयोजकों की ओर से बताया गया कि 27 जोड़ों में से 11 चयनित जोड़ों को एल.पी.एस कॉलोनी में आधी कीमत पर 500 स्क्वायर फीट का प्लॉट मात्र 31000रु में दिया जाएगा। समन्वयक बेहजाद खान ने बताया की 21 मई को होने वाले सर्व समाज सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। समन्वयक सलीम अगवानी और मुस्तफा रजा ने बताया की इस बार सामूहिक सम्मेलन भंडारी दर्शक में होगा। डॉ.खलील अगवानी ने बताया की ऑटो से उदयपुर से बड़ी सादड़ी तक आने वाले सभी गाँव में दौरा कर के लोगों को जागृत करते हुए सोसायटी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए उक्त कदम उठाया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal