geetanjali-udaipurtimes

मांड गायिका मांगीबाई को श्रद्धांजलि देने उमड़े विभिन्न वर्ग के लोग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास ने कहा कि मांड गायिका मांगी बाई ने गायकी की विधा से समूचे विश्व में मेवाड़ का नाम रोशन किया है उनका बीच राह में ही हम सबको छोड़कर चले जाना  दुखद है ।सभा में पारिवारिक सदस्य और आर्य समाज के अध्यक्ष अशोक आर्य ने मांगी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला तथा साहित्यकार  और उर्दू की प्रो.सरवत खान ने उनके मेवाड़ में संगीत में दिए हुए योगदान पर विस्तार से बताया। इस दौरान सभी आगुंतकों ने गायत्री मंत्र का जाप कर दिवंगत आत्मा की शांति की 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना की

 | 
मांड गायिका मांगीबाई को श्रद्धांजलि देने उमड़े विभिन्न वर्ग के लोग
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास ने कहा कि मांड गायिका मांगी बाई ने गायकी की विधा से समूचे विश्व में मेवाड़ का नाम रोशन किया है उनका बीच राह में ही हम सबको छोड़कर चले जाना  दुखद है ।
डॉ. व्यास शनिवार शाम  विजडम एकेडमी सभागार हॉल में मांगीबाई आर्य की स्मृति में आयोजित शोक सभा को संबोधित कर रहे थी। उन्होंने कहा की मांड गायिका मांगी बाई इस लोक में ही नहीं, बल्कि दूसरे लोग में भी अपनी गायकी से लोगों का दिल जीतेंगी।
सभा में पारिवारिक सदस्य और आर्य समाज के अध्यक्ष अशोक आर्य ने मांगी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला तथा साहित्यकार  और उर्दू की प्रो.सरवत खान ने उनके मेवाड़ में संगीत में दिए हुए योगदान पर विस्तार से बताया। इस दौरान सभी आगुंतकों ने गायत्री मंत्र का जाप कर दिवंगत आत्मा की शांति की 2 मिनट मौन रखकर प्रार्थना की इस लोकसभा में साहित्यकार ग़ज़लकार कवि आकाशवाणी, दूरदर्शन, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र सहित शहर के जानेमाने कॉर्पोरेट सेक्टर के व्यापारी, शिक्षाविद, समाजसेवी आदि मौजूद रहे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संचालन लोकेश जैन ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal