उदयपुर, 6 मई 2020 । भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष आयुष काढ़ा वितरण करने की पहल जारी है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर क्वारेन्टाइन में रह रहे व्यक्तियों के लिए विशेष योजना के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में काढ़ा निर्मित कर कजरी टूरिस्ट बंगलो, आरएससीईआरटी हॉस्टल देवाली, हरिश्चन्द्र माथुर संस्थान, अम्बामाता, होटल आशीष पैलेस, होटल ट्यूलिप, अलका होटल, हाथीपोल पुलिस थाना, सीएमएचओ, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालपुरा, चेतक सर्कल स्थित लेकसिटी प्रेस क्लब आदि स्थानों पर वितरित किया गया। यहां पर अश्वगंधा चूर्ण, शड़बिंदु तेल व औषध का वितरण भी किया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा विशेष पैकेज तैयार किया गया है, जिसमें नस्य, क्वाथ, बल्य एवं रसायन औषधि के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। काढ़ा चितरण कार्य के दौरान पूर्णतया चिकित्सीय प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत संबंधित व्यक्तियों के लिए सीटी बजा कर संकेत किया जाता है कि काढ़ा वितरण के लिए तैयार है व सभी काढ़ा सेवन करने असेंबली में पहुँच जाये।
डॉ. औदिच्य ने यह भी बताया कि काढ़े की बढ़ती मांग एवं लोगों का आयुर्वेद के प्रति रूझान को देखते हुए इस कार्य के लिए अतिरिक्त टीमे गुरुवार से लगाई जाएगी। ये टीमे क्वारेनटाइन अवधि के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी काढा वितरण का कार्य करेगी।
आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. सुंदरलाल पालीवाल ने बताया कि इस सेवा कार्य में पतंजलि परिवार योगी अशोक जैन, जिग्नेश शर्मा, उमेश श्रीमाली, शारदा जालोरा, राजेन्द्र जालोरा, नरेंद्र सिंह झाला व आयुर्वेद कम्पाउण्डर कंचन डामोर, रूपलाल, अमृत लाल परमार ने आदि सेवाएं प्रदान कर रहे है।
दूसरी ओर, प्रातः काढ़ा वितरण पश्चात आयुर्वेद रसायन शाला (गुलाब बाग के पास) मे कोविड-19, कोरोना से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अश्वगन्धा चूर्ण के पैकेट बनाने का कार्य जारी रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal