हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है विभिन्न योजनाओं का लाभ – गहलोत


हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है विभिन्न योजनाओं का लाभ – गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के लोगो के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबं

 

हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है विभिन्न योजनाओं का लाभ – गहलोतमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के लोगो के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं लागू नीतियों से राजस्थान प्रदेश आज विकास की नई ऊंचाईया छू रहा है।

मुख्यमंत्री बुधवार को जिले के सलुम्बर उपखण्ड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लिये गये ऐतिहासिक निर्णयों से बुजुर्गो सहित छात्र-छात्राओं एवं गरीब व पिछडे वर्ग के लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि बेहतर वित्तिय प्रबंधन से प्रदेश के व्यापारियों, व्यवसायियों, छात्र-छात्राओं को विकास की मुख्य धारा मे लाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया जिसका लाभ लोगों को मिला है।

उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, खाद्य सुरक्षा कानून, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, नि:शुल्क दवा वितरण एवं आदिवासियों के लिए वनाधिकार के तहत मालिकाना हक देने आदि योजनाओं को क्रांतिकारी कदम बताया। उच्च शिक्षा की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नये कॉलेज एवं उच्च शिक्षण संस्थायें खोलकर प्रदेश को शिक्षा की नई राह दिलाई है।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद गुरुदास कामथ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा का कानून बनाकर देश में एक नया एवं ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं जरुरतमंदों को केन्द्र बिन्दु मानकर शुरु की गई योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है।

हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है विभिन्न योजनाओं का लाभ – गहलोत

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्र मंत्री डॉ. सी.पी.जोशी ने कहा कि प्रदेश में गत कुछ वर्षो में लागू नीतियों के कारण कई विकास कार्य हुए है। उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों से ही इस आदिवासी क्षेत्र में रेल के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक मदद दी है जिससे इस क्षेत्र में रेल की कल्पना की जा सकी है। साथ ही स$डको के निर्माण से इनका जाल भी बिछा है।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून को ऐतिहासिक कदम बताया। समारोह को डॉ. चन्द्रभान, उदयपुर सांसद रधुवीर मीणा आदि ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री आदि ने सलुम्बर डाक बंगले में डूंगरपुर, बांसवा$डा एवं उदयपुर जिले से आये जन प्रतिनिधियों से अलग अलग बातचीत भी की।

इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाराम परमार, राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा, खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष देवबाला राठौड, मेला प्राधिकरण आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद ताराचन्द्र भगोरा, विधायक  सज्जन कटारा, राईया मीणा, बसंती देवी, समाज सेवी लालसिंह झाला, लक्ष्मीनारायण पंड्या सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

सभा स्थल का किया अवलोकन-

मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय मंत्री ने बुधवार को सलुम्बर के नजदीक 11 सितम्बर को श्री राहुल गांधी की प्रस्तावित जनसभा स्थल का अवलोकन भी किया।

हवाई अड्डे पर स्वागत – मुख्यमंत्री के बुधवार को प्रात: वायुयान से उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा, खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मंागीलाल गरासिया, मेला प्राधिकरण आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश खोडनिया,विधायक श्रीमती सज्जन कटारा, समाज सेवी लालसिंह झाला, नीलीमा सुखािडया, पंकज शर्मा आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर, जिला पुलिस अधीक्षक महेश कुमार गोयल आदि भी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags