जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

मेवाड़ के गौरव महाराणा प्रताप की 478वि जयंती पर शहर के विभिन्न संगठनों ने राणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहर में शोभायात्रा, कवि सम्मलेन, गोष्ठी, यज्ञ हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक का आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। प्रताप स्मारक को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी द्वारा शनिवार को राणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया। हवन में पूर्णाहुति समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दी। जयंती के अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, गृहमंत्री गुलाचन्द कटारिया, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, युवा कवि एवं सूत्रधार शैलेश लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य लोग प्रताप के दर्शन करने वहां पहुंचे।

 
जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

मेवाड़ के गौरव महाराणा प्रताप की 478वि जयंती पर शहर के विभिन्न संगठनों ने राणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहर में शोभायात्रा, कवि सम्मलेन, गोष्ठी, यज्ञ हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोती मगरी स्थित प्रताप स्मारक का आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। प्रताप स्मारक को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी द्वारा शनिवार को राणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया। हवन में पूर्णाहुति समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दी। जयंती के अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, गृहमंत्री गुलाचन्द कटारिया, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, युवा कवि एवं सूत्रधार शैलेश लोढ़ा सहित अनेक गणमान्य लोग प्रताप के दर्शन करने वहां पहुंचे। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों से आए बैण्डों ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ब्रिगेडियर दीपक शर्मा ने बताया कि रविवार को भी मोती मगरी पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखेगा। सोमवार को सैन्य शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसे प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक मोती मगरी के नियमित प्रवेश शुल्क के माध्यम से देखा जा सकेगा।।

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

एमपीयुएटी मे महाराणा प्रताप जयन्ति पर स्मृति व्याख्यान

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 478 वीं जन्म जयन्ति के उपलक्ष्य में शनिवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के मुख्य सभागार में प्रातः 10.00 बजे महाराणा प्रताप स्मृति व्याख्यान- 2018 आयोजित किया गया । व्याख्यान से पहले कृषि महाविद्यालय के प्रांगण मे स्थित महाराणा प्रताप की भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उमा शंकर शर्मा के नेतृत्व मे विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, छात्र कल्याण अधिकारी, महाविद्यालयों के अधिष्ठाता सहित अनेक प्राध्यापक, शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघटन के अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धासुमन अर्पित किये। सिटी पैलेस में सजी प्रताप की झांकी

यहां सिटी पैलेस म्यूजियम में शनिवार को महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में प्रताप की प्रतिमा तस्वीर एवं बख्तरबंध को माल्यार्पण कर सजाया गया। एमएमसीएफ द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर जनाना महल में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में प्रताप से संबंधित पुस्तकें, प्रमुख अखबारों में प्रकाशित जानकारी, ब्रॉशर्स एवं प्रताप के आकर्षक पोस्टर बिक्री हेतु रखे गए। संग्रहालय के अनेक स्थानों पर प्रताप से संबंधित पोस्टर एवं बैनर सजाए गए। इस अवसर पर राय आंगन में स्थित प्रताप कक्ष को फूलमालाओं से सजाया गया। आने वाले पर्यटकों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। इस अवसर पर सिटी पैलेस पर विद्युत सज्जा की गई। फाउण्डेशन द्वारा महाराणा प्रताप पर बनाए गए पैनल्स को मेवाड़ के ऐतिहासिक पांच जगहों पर भी प्रदर्शित किए गए।

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

एयरपोर्ट पर भी हुआ माल्यार्पण : इसके साथ ही एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स एवं एमएमसीएफ के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक के प्रांगण में स्थापित अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई।

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

नाटक ‘अस्मिता’ से नारी सम्मान को दर्शाया

नारी चाहे शत्रु हो, उसकी अस्मिता की रक्षा करनी होगी : विशेष रूप से मार्तण्ड फाउण्डेशन द्वारा जनाना महल में चार सत्रों में अस्मिता नाटक का आयोजन किया गया। नाटक में युवा कथाकार मनीष शर्मा ने हल्दीघाटी के युद्ध के बाद की घटनाओं जैसे अकबर द्वारा अजमेर के सूबेदार अब्दुल रहीम खानखाना को महाराणा प्रताप की गिरफ्तारी का हुक्म देना, अमर सिंह द्वारा खानखाना के काफिले पर हमला करना तथा खानखाना की बेगम को डेरे में लेना तथा प्रताप का अमरसिंह पर कुपित होना, और खानखाना की बेगम को मुगलों के डेरे में सुरक्षित पहुंचाना जैसे इतिहास को भावपूर्ण तरीके से दर्शाया। इस कथा के लेखक डॉक्टर चन्द्रशेखर शर्मा, कथाकार मनीष शर्मा, परिकल्पना और निर्देशन विलास जानवे का है। इसमें संगीत समर्थ जानवे का तथा मंच सहायक अब्दुल मुबीन खान, भुवन शर्मा, विशाल जैन और रेखा सिसोदिया थे। नाटक के बीच खाली सत्रों में लोक कलाकारों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित अनेक लोकगीत प्रस्तुत किए।

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

एकलिंगनाथ की जय, महाराणा प्रताप की जय, राणा की जय जय, शिवा की जयजय, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, स्वामी भक्त चेतक की जयं, माॅ पन्नाधाय की जय के जयघोष के साथ प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 478 वी जयन्ती पर शनिवार को पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ याद किया । इस अवसर पर जोश और उत्साह से भरे शौर्य प्रेमियों समाज व संगठनों को सैंकडों कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए ।

प्रताप स्मारक पर किया नमन

मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि इससे पूर्व मेवाड क्षत्रिय महासभा, शहर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने मोती मंगरी स्मारक स्थित प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद किया । पुष्पांजली अर्पित करने वालों में सांसद अर्जुन लाल मीणा, महापौर चन्द सिंह कोठारी, विधायक फुलसिंह मीणा, युआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, तेज सिंह बान्सी, डाॅ. राजेन्द्र सिंह जगत, दिलीप सिंह बान्सी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, डाॅ. घनश्याम सिंह भीण्डर, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, सज्जन सिंह सुलावास, चन्द्रवीर सिंह दांतडा, कृष्णकांत कुमावत सहित शहर केे गणमान्य लोगों ने याद किया।

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

शोभायात्रा का मनमोहक नजारा

समारोह संह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि शोभा यात्रा प्रातः 8.00 बजे चेतक सर्कल से रवाना होकर नगर निगम परिसर में सम्पन्न हुई । शोभायात्रा में सबसे आगे 400 वाहन धारी मेवाडी पगडी व परम्परागत पोशाक में युवा हरावल दस्ता, उसके पिछे पायलेट वाहन, ऊॅटों पर सवार मुच्छड क्लब के सदस्य, घोडे करबत दिखाते हुुए, मातृ शक्तिधारी 50 महिलाएॅ पैदल केसरिया साफा पहने बजरंगी, मधुर स्वर लेहरी बिखेरते पुलिस बेण्ड, जीप में सवार प्रताप की आदम कद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की तस्वीर, ओम बन्ना की झांकी, नारायण सेवा संस्थान की झांकी, झाला मान, भामाशाह, पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देती हुई झांकिया

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

प्रताप को सेल्युट

जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरजपोल चौकी पर शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हर्ष रत्नू ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सेल्युट किया ।

जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन

शोभायात्रा का स्वागत- शोभायात्रा का मार्ग में जगह- जगह पुष्प वर्षा, पानी, छाछ, लस्सी व शर्बत व मिठाइ्र से इन्होंने किया स्वागत – मेवाड राजपूत जनजागृति संस्थान, मारू कुमावत समाज, हिन्दू महासभा टाइगर फोर्स, महावीर युवा मंच, बिहार समाज समिति, शहर जिला कांग्रेस कमेटी, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ, अन्नपूर्ण माताजी, धर्मोत्सव समारोह समिति मोती चोहटा, उदयपुर गरबा गणपति समिति, लोक जन सेवा संस्थान, भटनागर समाज, पालीवाल ब्राहमण समाज, सोनी समाज, सुहालका समाज, मेवाड शिव सेवा संस्थान, श्री तेेलीक साहू समाज, सेन समाज, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, बार एसोसिएशन, पावर हाउस कर्मचारी संघ, मेवाड राजपूत समाज सेवा संस्थान, मार्बल एसोसिएशन, श्री झुलेलाल सेवा समिति, क्षत्रिय कुमावत समाज, सकल राजपूत महासभा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal