जन जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन
"एकलिंगनाथ की जय, महाराणा प्रताप की जय, राणा की जय जय, शिवा की जयजय, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, स्वामी भक्त चेतक की जयं, मॉ पन्नाधाय की जय" के जयघोष के साथ प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475वी जयन्ती पर बुधवार को पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ याद किया।
The post
“एकलिंगनाथ की जय, महाराणा प्रताप की जय, राणा की जय जय, शिवा की जयजय, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, स्वामी भक्त चेतक की जयं, मॉ पन्नाधाय की जय” के जयघोष के साथ प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475वी जयन्ती पर बुधवार को पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ याद किया।
इस अवसर पर जोश और उत्साह से भरे शौर्य प्रेमियों ने प्रचण्ड गर्मी के बावजूद विभिन्न समाज व संगठनों को सैंकडों कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए ।
प्रताप स्मारक पर किया नमन –
मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि इससे पूर्व मेवाड क्षत्रिय महासभा, शहर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने मोती मंगरी स्मारक स्थित प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद किया ।
पुष्पांजली अर्पित करने वालों में सांसद अर्जुन लाल मीणा, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, विधायक फुलसिंह मीणा, संयोजक पं्रेम सिंह शक्तावत, तेज सिंह बान्सी, बालु सिंह कानावत, मनोहर सिह कृष्णावत,, प्रेम सिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, दिलीप सिंह बान्सी, कमलेन्द्र सिंह पंवार, प्रमोद सामर सहित शहर केे गणमान्य लोगों ने याद किया ं। शोभायात्रा का मनमोहक नजारा – समारोह संह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि शोभा यात्रा प्रातः 8.00 बजे चेतक सर्कल से रवाना होकर नगर निगम परिसर में सम्पन्न हुई । मेवाड क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा सयोजक राजदीस सिंह नेतावल के नेतत्व मे सबसे आगे 400 वाहन धारी मेवाडी पगडी व परम्परागत पोशाक में युवा हरावल दस्ता, उसके पिछे पायलेट वाहन, ऊॅटों पर सवार मुच्छड क्लब के सदस्य, घोडे करबत दिखाते हुुए, मात्र शक्तिधारी 50 महिलाएॅ पैदल केसरिया साफा पहने बजरंगी, मधुर स्वर लेहरी बिखेरते पुलिस बेण्ड, जीप में सवार प्रताप की आदम कद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की तस्वीर, ओम बन्ना की झांकी, नारायण सेवा संस्थान की झांकी, शिवदल मेवाड की झांकी, पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देती हुई झांकिया, शोभायात्रा में उंकारेश्वर व्यायामशाला- खेरादीवाडा के उस्ताद भगवती कुमावत की टीम ने मुगधर, चकरी, तलवार बाजी, भाला प्रदर्शन, साईकिल मुॅह पर रख कर उठाना व आदिवासी समाज के परम्परागत पोशाक में तीन कमान लिये कार्यकर्ता चल रहे थे।
प्रताप को सेल्युट –
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरजपोल चौकी पर शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सेल्युट किया ।
शोभायात्रा का स्वागत
शोभायात्रा का मार्ग में जगह- जगह पुष्प वर्षा, पानी, छाछ, लस्सी व शर्बत व मिठाइ्र से इन्होंने किया स्वागत – महाराणा प्रताप गाईड युनियन, सकल राजपूत महासभा मेवाड, सिख समाज, पालीवाल समाज, बजरंग सेना मेवाड, जिनगर समाज, हिन्दु महासेना टाईगर फोर्स, भारतीय जनता युवा मोर्चा, झूलेलाल सेवा समिति, श्री पीपा क्षत्रिय समाज, मुसलिम समाज, मेढ क्षत्रिय समाज राष्ट्रीय, गुर्जर समाज, क्षत्रिय जीनगर समाज, धर्मोत्सव समिति, अन्नपूर्णा माताजी ट्रस्ट, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ, वीर मित्र मण्डल, राजस्थानी मोटियार परिषद, कुल शक्ति अल्प बचत समिति, मेलडी माता समिति, भारत विकास परिषद, मारू कुमावत समाज, सोनी समाज, हिन्दु महासेना, सेन समाज, लॉयन्स क्लब उदयपुर महाराणा, अग्रवाल वैष्णव समाज, मेवाड शिव सेना, अखिल भारतीय राजपूत महासभा मेवाड, औकारेश्वर राष्ट्रीय व्यायामशाला, बजरंग दल, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, भारतीय मजदूर संघ, खटीक समाज, ओम बन्ना सेवा संस्थान, अणुव्रत समिति सुन्दर सिंह भण्डारी राजस्थान विद्यापीठ, फिल्ड क्लब, जिला कुश्ती संघ, आलोक संस्थान, जिला कबड्डी संघ, जिला आलम्पिक संघ, मेवाड रजपुती गौरव, गुरूद्वारा सत्संग दरबाार- सिख कालोनी, वीर मित्र मण्डल, भाजपा सरदार पटेल मण्डल आदि
पाठ्य पुस्तकों में शामिल हो महापुरूषो का इतिहास
बलवीर पूंज, राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष व सांसद बलवीर जी पूंज ने कहा कि हमें महापुरूषों की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
राजस्थान व मेवाड तो महापुरूषो के इतिहास से भरा है। हमें हमारी आने वाली नौजवान पीढी को महापुरूषों के शौर्य व इतिहास के बार में बताना है तो सबसे पहले हमें हमारी पाठ्य पुस्तकों में सभी महापुरूर्षो का इतिहास शामिल करना होगा ।
उन्होनंे कहा कि प्रताप ने मानव अधिकारों, स्वामिभान, अस्मतीतता तथा भारत की पहचान के लिये लडाई लडी अतः उनके जन्म दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ को मानवाािकार दिवस घोषित कर देना चाहिये ।
प्रताप का जीवन उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे दैनिक जीवन की गतिविधियों का हिस्सा बने । उनके बताये हुए सिद्धान्तों को अपनाये ।
वे मंगलवार को नगर निगम के सभागार में मेवाड क्षत्रिय महासभा तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 475 वी जयन्ती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि जन्म जयन्ती गॉव गॉव ढाणी ढाणी मने तथा उनकी प्रतिमा भी प्रत्येक गॉव गॉव में लगे ताकि आने वाली पीढी उससे प्रेरणा ले सके ।
समारोह में कहा कि आज मैं प्रतिज्ञा करता हॅू कि श्री महाराणा प्रताप के सभी स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, उदयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने, अमान परिवर्तन, पासपोर्ट कार्यालय, पर्यटन विकास, एयरपोर्ट तथा युवाओं को रोजगार सहित सभी मुददों पर कार्य करूंगा । राजस्थानी भाषा को शीघ्र मान्यता मिले इस हेतु मैं प्रयास करूंगा ं। इस हेतु मुझ जनता का सहयोग भी जरूरी है।
अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा ने करते हुए कहा कि प्रताप किसी जाति या समुदाय विशेष से नहीं जुडे थे। उन्होनंे अपना राजपाट, धन,सब कुछ त्याग दिया था तथा सभी धर्मो को साथ लेकर आजादी की लडाई लडी ।
विशिष्ट अतिथि तेज सिह बान्सी ,भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रमोद सामर, महार्पोर चन्द्र सिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी , मेवाड क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष बालुसिह कानावत, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, दिलीप सिंह बान्सी, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, घनष्याम सिंह भीण्डर कमलेन्द्र सिंह पंवार व कुन्दन सिंह भाटी, चन्द्रवीर सिंह दॉतडा, जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल, पूर्व विधायक शान्तिलाल चपलोत ने अपने विचार रखे । स्वागत उद्बोधन मेवाड क्षत्रिय महासभा के डॉ. राजेन्द्र सिह जगत ने दियां । धन्यवाद कुन्दन सिंह मुरोली ने दिया । संचालन राजेन्द्र सेन ने किया ।
शहर के 125 संगठनों के कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान
कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि महाराणा प्रताप की 475वीं जयंति के उपलक्ष में आयोजित 7 दिवसीय समारोह में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहर के करीब 125 संगठनों के 225 कार्यकर्ताओं को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की तस्वीर एवं उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal