जनता को चाहिए “आज क्या नया, क्या खास”
मीडिया वर्तमान में जनसंचार का सबसे शक्तिशाली माध्यम है जनता आज मीडिया पर भरोसा करती है और चाहती है कि उसे सत्य ओए समय पर और निष्पक्ष खबरें मिले । एक पत्रकार जो दिन भर की खबरें बैखोफ जनता तक पहुंचाता है उसमें उसका बहुत बड़ा संघर्ष छिपा हुआ है। जितनी जल्दी हम लोगों तक खबरें पहुचंती है उतनी ज्यादा चुनौतियां पत्रकार को झेलनी पड़ती है।
मीडिया वर्तमान में जनसंचार का सबसे शक्तिशाली माध्यम है जनता आज मीडिया पर भरोसा करती है और चाहती है कि उसे सत्य ओए समय पर और निष्पक्ष खबरें मिले । एक पत्रकार जो दिन भर की खबरें बैखोफ जनता तक पहुंचाता है उसमें उसका बहुत बड़ा संघर्ष छिपा हुआ है। जितनी जल्दी हम लोगों तक खबरें पहुचंती है उतनी ज्यादा चुनौतियां पत्रकार को झेलनी पड़ती है।
पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिजनेस स्टडीज कॉलेज में अध्ययनरत मास कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आज “ पत्रकारिता में चुनौतियां ” विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया।
सेमीनार में संस्थान के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने कहा कि पत्रकारिता चुनौतियों भरा क्षेत्र जरूर है लेकिन इसमें व्यक्ति को खुद को निखारने के अवसर मिलते है । इस क्षेत्र में पत्रकार खुद तो हर समय खबरों के लिए समस्याओं का सामना करता है लेकिन जनता को आगाह करता है और भविष्य में आने वाले संकटों तथा वर्तमान में समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करता है।
सेमीनार में पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे तथा कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय नहीं होकर मिशन है, पत्रकारिता के माध्यम से पत्रकार को आम जनता का नेतृत्व करने का मौका मिलता है और वह अपनी कलम एंव कैमरे के माध्यम से समाज में बदलाव के लिए आवाज उठाता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal