मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित दिव्यांगजन को मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हील चेयर


मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित दिव्यांगजन को मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हील चेयर

विभाग द्वारा 40 इलेक्ट्रिक व्हील चेयर भिजवाई गई हैं

 
electric wheel chair

उदयपुर 22 मई 2025। मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ितों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने के लिये इलेक्ट्रिक व्हील चेयर की सहायता प्रदान की जाएगी।

संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि बजट घोषणा के आधार पर विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों में से पात्र आवेदकों का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया गया। उक्त कमेटी द्वारा 46 आवेदकों का चयन कर सूचिया विभाग के निदेशालय विशेष योग्यजन को भेजी गई। विभाग द्वारा 40 इलेक्ट्रिक व्हील चेयर भिजवाई गई हैं। 

रिकार्ड संधारण के बाद शीघ्र ही इनका वितरण जिले के जन प्रतिनिधीगण के कर कमलों से करवाया जाएगा। ज्ञात रहे इस इलेक्ट्रिक व्हील चेयर की कीमत 70 हजार से एक लाख रूपये तक की है। भटनागर ने बताया कि जिन मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले प्रमाण पत्र धारक दिव्यांगजन ने आवेदन नहीं किया है वे जिला कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर शीघ्र आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal