geetanjali-udaipurtimes

बालश्रम मुक्त ग्राम पंचायत निम्बोदा से रू-ब-रु हुए विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि

जिले के झाडोल, खेरवाडा, गिर्वा, कुराबड एवं सराडा पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों का दल जनजाति बाहूल्य सराडा पंचायत समिति के बालश्रम मुक्त निम्बोदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गायत्री सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित बाल संरक्षण विजिट कार्यक्रम अन्तर्गत पहुंचा।

 | 

बालश्रम मुक्त ग्राम पंचायत निम्बोदा से रू-ब-रु हुए विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि

जिले के झाडोल, खेरवाडा, गिर्वा, कुराबड एवं सराडा पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों का दल जनजाति बाहूल्य सराडा पंचायत समिति के बालश्रम मुक्त निम्बोदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गायत्री सेवा संस्थान द्वारा प्रायोजित बाल संरक्षण विजिट कार्यक्रम अन्तर्गत पहुंचा। जहां उन्होंने निम्बोदा ग्राम पंचायत की बाल संरक्षण समिति, विद्यालय प्रबन्धन समिति एवं ग्राम पंचायत शिक्षा स्थाई समिति के प्रतिनिधियोें से चर्चा कर बाल संरक्षण में अपनी भूमिका एवं निम्बोदा द्वारा अब तक किए गए कार्यों को जाना।

इस अवसर पर निम्बोदा ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक को सम्बोन्धित करते हुए प्रधान पंचायत समिति सराडा मोहन लाल खराडी ने निम्बोदा के सरपंच एवं गायत्री सेवा संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए सराडा पंचायत समिति को पूर्ण रूप से बालश्रम मुक्त करने का आह्यन किया। खराडी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपिल की कि हमे निर्माण कार्य ही नही बल्कि सर्वांगीण विकास की सोच के साथ कार्य करना होगा तभी सही मायनो में जनजाति क्षेत्र का विकास सम्भव है।

गायत्री सेवा संस्थान के सयुक्त निदेशक एवं बाल संरक्षण परियोजना के परियोजना समन्वयक शैलेन्द्र पण्ड्या ने निम्बोदा में अपनाई गई प्रारम्भ से अब तक की समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना से जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया। पण्ड्या ने बताया कि सरकार द्वारा ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समितियों का गठन किया गया है यदि उक्त समितिया सम्मिलित रूप से प्रयास करे तो निश्चित ही बालश्रम को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति निम्बोदा के अध्यक्ष एवं स्थानिय सरपंच प्रभुलाल मीणा ने दल को बताया कि निम्बोदा में ना केवल बाल श्रमिकों एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को नियमित शिक्षा से जोडा गया है बल्कि उनके ठहराव की सुनिश्चित करने हेतु वार्ड वार वार्डपंच को जिम्मेदारी भी दी गई है। ग्राम पंचायत में प्रत्येक पात्र परिवार को नियमित रूप से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडा जाता है।

इस अवसर पर उप सरपंच निम्बोदा हिरालाल पटेल, विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष कालु लाल चौधरी, बाल संरक्षण विशेषज्ञ नारायण लाल मीणा, दिपल सौलंकी, रतन लाल मीणा, मुकेश कुमार सालवी सहित निम्बोदा के विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुती द्वारा बाल संरक्षण में किए गए अब तक के कार्यों की जानकारी से दल को अवगत करवाया।

दल में जिले के विभिन्न पंचायत समितियों के पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप सरपंच एवं वार्डपंच सहित कुल 36 प्रतिनिधि मौजूद रहे जिनका निम्बोदा ग्राम पंचायत में जबरदस्त स्वागत करने के पश्चात् ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानोे पर विजिट करवाते हुए लाभार्थियों से मिलवाया गया। सभी प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों मेें उक्त कार्य करने का प्रण लेते हुए निम्बोदा को अलविदा कहा।

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय सराडा पंचायत समिति के ब्लॉक समन्वयक रमेश लाल चौधरी द्वारा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal