संविदा कर्मचारियों का यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन


संविदा कर्मचारियों का यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविधालय के संविदा कर्मचारियों की संघर्ष समिति ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन के सामने आज जमकर प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने पिछले दिनों दिए ज्ञापन का उचित जवाब नहीं मिलने से भवन के बाहर ही डेरा लगा दिया। इस दौरान समिति किसी को कई ज्ञापन नहीं देकर कुलपति के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

 
संविदा कर्मचारियों का यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शन

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविधालय के संविदा कर्मचारियों की संघर्ष समिति ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन के सामने आज जमकर प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने पिछले दिनों दिए ज्ञापन का उचित जवाब नहीं मिलने से भवन के बाहर ही डेरा लगा दिया। इस दौरान समिति किसी को कई ज्ञापन नहीं देकर कुलपति के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

सविंदा कर्मियों की मांग है कि विश्वविधालय प्रशासन द्वारा चतुर्थ श्रेणी व कनिष्ठ लिपिक भर्ती को रोककर संविदा कर्मियों को नियुक्ति की जाये और उनके वार्षिक वेतन को भी बढाया जाए। संविदा कर्मचरियों को छठे वेतमान के अनुसार वेतन मिले और सेवा प्रदाता एजेंसी के कर्मचारियों को गोपनीय कार्यो में नहीं लगाया जाए।

गोरतलब है कि पिछले दिनों 8 नवम्बर को सुखाडिया विश्वविधालय के संविदा कर्मचारियों ने अपनी अलग-अलग मांगो को लेकर सुखाड़िया विश्वविधालय के कुलपति को ज्ञापन दिया था, परन्तु कर्मचारियों के हित में कोई संतोषप्रद जवाब नही मिलने के कारण आज 11:00 बजे सभी संविदा कर्मि भवन के सामने अस्थाई धरने पर बैठ गए हैं।

संविदा कर्मचारियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष भवानी सिंह ने जानकारी दी की सभी कर्मचारी कई वर्षों से बिना व्यवधान के पूर्ण निष्ठां से कार्य कर रहे हैं, और इतने लम्बे समय तक सेवा देने के बाद हमें मौका नहीं देना गलत है, जब तक की हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक सभी संविदा कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे।

संविदा कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है, इस समस्या को देखते हुए मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविध्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश भोई ने विश्वविधालय के रजिस्ट्रार एल.एन मंत्री को ज्ञापन देकर जल्द इस समस्या के समाधान की गुजारिश करी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags