सिंडीकेट बैंक कर्मचारीयों का प्रदर्शन
सिंडीकेट बैंक के कर्मचारी युनियन द्धारा आज देहली गेट स्थित बैंक तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान प्रदेश बैंक युनियन के महासचिव महेश मिश्रा के आहवान पर उदयपुर सिंडीकेट बैंक के कर्मचारीयो द्धारा प्रदर्शन के दौरान विभिन्न मागें रखी गर्इ जिनमें मुख्य रूप से शाखाओ में उपयुक्त मात्रा में ससांधन उपलब्ध कराने, विशेष सहायको के पदो को बरकरार रखने, तयशुदा मुददो को लागु करने, प्रेटोल की राशि में वृद्धि, अस्थार्इ कर्मीचारीयो को स्थार्इ करने, मोबार्इल खर्च व सफार्इ सामान के खर्चे का भुगतान करने के साथ अन्य मुद
सिंडीकेट बैंक के कर्मचारी युनियन द्वारा आज देहली गेट स्थित बैंक तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान प्रदेश बैंक युनियन के महासचिव महेश मिश्रा के आहवान पर उदयपुर सिंडीकेट बैंक के कर्मचारीयो द्धारा प्रदर्शन के दौरान विभिन्न मागें रखी गर्इ जिनमें मुख्य रूप से शाखाओ में उपयुक्त मात्रा में ससांधन उपलब्ध कराने, विशेष सहायको के पदो को बरकरार रखने, तयशुदा मुददो को लागु करने, पेट्रोल भत्ता में वृद्धि, अस्थार्इ कर्मीचारीयो को स्थार्इ करने, मोबार्इल खर्च व सफार्इ सामान के खर्चे का भुगतान करने के साथ अन्य मुददो पर अपनी मागं रखी गयी।
राज्य सचिव बनवारी लाल अग्रवाल ने युनियन कर्माचारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बैंक प्रबन्धन अभी भी कर्मचारीयो की वाजिब मांगो पर सकारात्मक रूख नही अपनाता है तो अगले चरण में उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान डी.के जैन, बी.एल अग्रवाल, आर. महिन्द्रा, सतीश शर्मा एव के.सी.गुप्ता सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal