व्यक्तित्व विकास कार्यशाला एवं दीपावली मिलन
लायंस क्लब, उदयपुर ओम द्वारा फन लेण्ड, पंचवटी में पूर्व सभापति वीरेन्द्र बापना की अध्यक्षता में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयेाजन किया गया, जिसमें क्लब के सभी सदस्यगण एंव उनके परिवार परिवारजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लायन अरविन्द चतुर, एक्सटेंशन चेयरमेन, लायन विनोद व्यास, लायन दीपक हिंगड, गाइडिंग लायन रहे।
लायंस क्लब, उदयपुर ओम द्वारा फन लेण्ड, पंचवटी में पूर्व सभापति वीरेन्द्र बापना की अध्यक्षता में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयेाजन किया गया, जिसमें क्लब के सभी सदस्यगण एंव उनके परिवार परिवारजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लायन अरविन्द चतुर, एक्सटेंशन चेयरमेन, लायन विनोद व्यास, लायन दीपक हिंगड, गाइडिंग लायन रहे।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता लायन नीलेश सिन्हा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुयें समय प्रबन्धन पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की और उसका महत्व बताया। विशेषकर बच्चों ने सम्बोधित करते हुयें जीवन में सफलता प्राप्त करनें के लियें अपने ज्ञान को अपडेट करते रहना, अच्छा पहनावा व नियमित अध्ययन करते रहना पर प्रकाश डाला।
यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में मतदान जागरूकता के संबन्ध में कार्यक्रम में मतदान जागरूकता के संबन्ध में सभी सदस्यो ने जानकारी ली एवं इस हेतु जारी कियें गये पोस्टर्स को अपने अपने क्षेत्र में लगाने के लिए दिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने भी सेवा कार्य करने के लियें क्लब के अन्तर्गत ही लायनेस क्लब, उदयपुर ओम के गठन का भी विचार किया, जिससे वो महिला स्वालम्बन एवं सशक्त्किरण की दिशा में रचनात्मक योगदान दे सके।
क्लग सचिव लायन जीतेन्द्र एस. चित्तौडा ने सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन लायन सी.एस बोल्या ने धन्यवाद ज्ञापन अशोक जोशी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal