पंखिड़ा ने उड़ न जाईजे पावा गढ़ रें…


पंखिड़ा ने उड़ न जाईजे पावा गढ़ रें…

यूनाईटेड वर्ल्ड फाउण्डेशन द्वारा नारी शक्त व भक्ति का 9 दिवसीय उत्सव उदयपुर डांडिया उत्सव-2018 के दूसरे दिन शुभकेसर गार्डन में डांडिया की शुरूआत ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,एमपीयूटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा सहित अनेक प्रतिभागियों ने मां अम्बे की तस्वीर के समक्ष आरती की।

 

पंखिड़ा ने उड़ न जाईजे पावा गढ़ रें…

यूनाईटेड वर्ल्ड फाउण्डेशन द्वारा नारी शक्त व भक्ति का 9 दिवसीय उत्सव उदयपुर डांडिया उत्सव-2018 के दूसरे दिन शुभकेसर गार्डन में डांडिया की शुरूआत ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,एमपीयूटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा सहित अनेक प्रतिभागियों ने मां अम्बे की तस्वीर के समक्ष आरती की।

फाउंडेशन के उदयपुर चेयरमेन अरूण माण्डोत ने बताया कि दूसरे दिन आज डांडिया प्रेमियों की भीड़ बढ़़ती गयी। बाद में गार्डन फूल हो गया। लाइव डीजे एवं फिल्मी गानों पर अपनी अंगुलियों पर डांडियों को नचाते हुए रमते गये। शुभम गांधी ने बताया कि आज शहर में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं राॅबिन हुड आर्मी, पुकार संस्थान, परमार्थ सेवा संस्थान, मुट्ठी संस्थान, नारायण सेवा संस्थान, सेवा मन्दिर, आस्था, वाइल्ड लाइफ सोसायटी के पदमसिंह राठौड़ सहित शहर की अनेक स्वंय सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने आज आयोजन में भाग लेकर प्रतिभागियों के साथ डांडिये खेले।

Download the UT App for more news and information

कल हुए आयोजन में एजे डांस एकेडमी का डांस ग्रुप विजेता बना। इसके अलावा बेस्ट मेल डांसर जय दोशी, बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस में नेहा देवपुरा, बेस्ट ट्रेडिशनल मेल में जुनैद प्रवीण, बेस्ट चाइल्ड गर्ल में हितिक्षा, बाॅय में मनन, बेस्ट स्मार्ट फेस में नेहा तलेसरा विजेता रहे। सभी को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।

राजस्थानी परिधानों में कर रहे है गुजराती गरबा पंखिड़ा ने उड़ न जाईजे पावा गढ़ रें…

नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में कल से प्रारम्भ हुए नवरात्रि महोत्सव-2018 के दूसरे दिन आज महिला-पुरूष एवं युवक-युवतियों ने परम्परागत राजस्थानी परिधानों में गुजराती गरबा किया तो दृश्य नयनाभिराम देखते बना।

संगठन के सचिव कल्पेश लड्ढा ने बताया कि आज दूसरे दिन महिलायें पाले रंग के परधिानों में सज-धज कर पंहुची। दूसरे दिन के अतिथि डाॅ. राजकुमार मंत्री, सीए नरेश माहेश्वरी थे जिन्होेंने गरबा शुरू होने से पूर्व मां अम्बे की आरती की। अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि प्रतिदिन युवक-युवतियों के लिये विशेष पुरूस्कार रखे गये है। जिसे सभी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।

पंखिड़ा ने उड़ न जाईजे पावा गढ़ रें…

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal