तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को कटौती की है। पेट्रोल जहां 3.77 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल की कीमतें 2.91 रुपए प्रति लीटर कम कर दी गई हैं। ये कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी। पिछले ढाई महीनों में यह पहली बार है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी हैं।
इससे पहले जनवरी महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई थीं। इस दौरान तेल कंपनियो ने पेट्रोल 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा किया था। पिछले साल 16 दिसंबर को भी पेट्रोल 2.21 रुपए और डीजल 1.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था। ओपेक और नॉन ओपेक देशों द्वारा क्रूड प्रोडक्शन कम किए जाने पर सहमति बनने के बाद से ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतें बढ़ी थीं।इसी के बाद माना जा रहा था कि ऑयल कंपनियां फिर पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
नैचुरल गैस की कीमतें भी घटीं
इससे पहले सीएनजी सप्लाई, फर्टिलाइजर मेकिंग और बिजली प्रोडक्शन में यूज होने वाली नैचुरल गैस की कीमतों में भी 0.8 फीसदी कमी की गई। शुक्रवार को की गई कटौती के बाद नेचुरल गैस की कीमत 2.5 डॉलर प्रति एमबीटीयू (मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) से घटकर 2.48 डॉलर प्रति एमबीटीयू कर हो गई है।
Source: Dainik Bhaskar