राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में फैशन फेस्ट; रीनल और माधव बने मिस एंड मिस्टर फार्मेसी


राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह में फैशन फेस्ट; रीनल और माधव बने मिस एंड मिस्टर फार्मेसी

फार्मेसी के इस वर्ष के थीम "फार्मासिस्ट्स  एन इंटेग्रल पार्ट ऑफ हेल्थकेयर सिस्टम" पर प्रकाश डाला

 
ph

द्वितीय रनर अप बने राहुल राजपुरोहित और राव जेनया सिंह

60वें राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के आखिरी दिन फ़ैशन शो हुआ और कोरोना नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमल सिंह राठौड़ एवं डॉ जितेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि फैशन शो में माधव गुप्ता मिस्टर फार्मेसी बने और रीनल जैन मिस फार्मेसी बनी। शुभम पंवार और आंचल मोगरी प्रथम रनर अप रहे। राहुल राजपुरोहित और राव जेनया सिंह द्वितीय रनर अप रहे।

फैशन शो के जज उदयपुर के करिअर कौनसेलर अमित माथुर और मिस इंडिया सुपर मॉडल में प्रथम रनर अप रहीं हनी लखेरा थे। प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया के अनुसार मुख्य अतिथियों ख्यातनाम कवि सिद्धेश्वर 'सिद्धु' उपस्थिति रहे जिन्होंने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।

विशिष्ट अतिथि अनंता हॉस्पिटल के डॉ जितेंद्र झावेरी, हेमन्त बंसल और सूर्यभान सिंह थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। फार्मेसी सप्ताह में ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रतीक रावल, इशिका सोनी, रीनल और बेस्ट क्लास में बी-फार्म तृतीय को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ ही साथ शैक्षणिक विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इन सभी कार्यक्रमों में प्रस्तुतकर्ता ऐश्वर्या जोशी, महिमा श्रीवास्तव, विप्रा दाधीच,युगल, देवांग और शुभम पंवार थे। अधिष्ठाता डॉ युवराज सिंह और प्राचार्य डॉ सिद्धराज सिंह ने सबका धन्यवाद अर्पित किया और फार्मेसी के इस वर्ष के थीम "फार्मासिस्ट्स  एन इंटेग्रल पार्ट ऑफ हेल्थकेयर सिस्टम" पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री नीरज त्रिवेदी, डॉ महेंद्र सिंह राणावत, डॉ पुष्पेंद्र सिंह नरुका, डॉ सी एस शर्मा, डॉ प्रदीप गोयल, डॉ रविन्द्र काम्बले, डॉ भवानी सिंह, हितेश कोठारी, डॉ प्रिया काम्बले, हर्षवर्धन सिंह भी उपस्थित थे। डॉ कमल सिंह राठौड़ ने अंत मे सबको वोट ऑफ थैंक्स दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal