बी.एन में फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ


बी.एन में फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ

भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 52 वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज के भूतपूर्व प्रचार्य डॉ. डी.एस राठौड़ ने विद्यार्थियों को दवाओं के विभिन्न कुप्रभावों एवं दवाओं के सही उपयोग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न घटको में फार्मासिस्ट का महत्वपूर्ण दायित्व है।

 
बी.एन में फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 52 वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी आर.एन.टी मेडिकल कॉलेज के भूतपूर्व प्रचार्य डॉ. डी.एस राठौड़ ने विद्यार्थियों को दवाओं के विभिन्न कुप्रभावों एवं दवाओं के सही उपयोग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न घटको में फार्मासिस्ट का महत्वपूर्ण दायित्व है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संता के प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ ने संस्था एवं फार्मेसी के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर विधा प्रचारिणी सभा के संयुक्त मंत्री पदम सिंह पाखण्ड एवं भूपाल नोबल्स इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिक्ल साइंस के प्राचार्य डॉ. ओ.पि महात्मा भी उपस्थित थे।

बी.एन में फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह राणावत ने हॉस्पिटल फार्मेसी एवं क्लिनिक रिसर्च की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सिद्धराज सिंह सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सञ्चालन सह-सयोजंक डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत एवं डॉ. युवराज सिंह तंवर ने किया। उन्होंने बताया कि फार्मेसी सप्ताह में अन्ताक्षरी, वाद विवाद, गायन एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags