[फ़ोटो] धूमधाम से मनाया गया दीपावली पर्व
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व ‘दीपवाली’ आज बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने पटाखों खूब आनंद लिया, तो घरों के बाहर आँगन में महिलाओं ने भी दीपों और रंगोंलियां बनाकर महालक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां निपटा कर घरों में महालक्ष्मी का पूजन करते हुए सुख-सम्रधि की कामना की। पूजा के पश्चात बड़े-बुजुगों का आशीर्वाद लेकर एक-दुसरे को शुभकामनाये दी गई।
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व ‘दीपवाली’ आज बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने पटाखों खूब आनंद लिया, तो घरों के बाहर आँगन में महिलाओं ने भी दीपों और रंगोंलियां बनाकर महालक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां निपटा कर घरों में महालक्ष्मी का पूजन करते हुए सुख-सम्रधि की कामना की। पूजा के पश्चात बड़े-बुजुगों का आशीर्वाद लेकर एक-दुसरे को शुभकामनाये दी गई।
इस पर्व को लेकर लोगो में खासा उत्साह रहता है, सुबह से लेकर दोपहर तक घरों में मिठाई बनाने का क्रम जारी रहा, तो कई लोग अपने बच्चो के साथ बाज़ारों में मिठाई, बर्तन और पटाखों खरीदते नजर आये। रोड के साइड पर दिन भर पूजा के लिए गन्ने और मालाएं बेचने वालों की स्टालस पर भीड़ रही। शाम के वक्त सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में पूजा करते हुए नजर आये।
महालक्ष्मी मंदिर में रही भीड़ – शहर के महालक्ष्मी मंदिर में भी दिन भर भक्तों का ताँता लगा रहा, दर्शन के लिए अलसुबह से लोग जुटने लग गये थे और माँ के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर लम्बी लाइने लगी रहीं।
फोन के जरिये रामा-श्यामा – दीपावली के मौके पर लोगों ने सुबह से अपने परिचितों और रिश्तेदारों को फोन और एसएमएस कर शुभकामनाये दी। इसके साथ सोशल मीडिया साइटस पर भी दिन भर शुभकामनाये देने का क्रम जारी रहा।
आँगन में बनीं रंगोलियाँ और मांडने – दीपावली के मौके पर घरों के बाहर आँगन और घर की देहरी पर कई प्रकार के मांडने और रंगोलियाँ बनाई जाती है, इसी प्रथा को पूरा करने हेतु घरों के बाहर महिलाएं आकर्षण रंगों और गेरू, चुने के साथ रंगोलियाँ बनातीं नज़र आईं।
कल मनेगा खेखरा पर्व – दीपावली के दुसरे दिन यानि कल खेखरा पर्व मनाया जायेगा, इसके तहत कल के दिन गायों, बछड़ों, और बैलों की पूजा की जाएगी। पशुओं को स्नान करवा कर उनके शरीर पर रंग के थापे लगाये जाएँगे। इस दिन गोवर्धन जी बना कर उनकी पूजा की जाती है।
दीपावली के इस पावन अवसर पर हम उदयपुरटाइम्स.कॉम की टीम की तरफ से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal