[फोटो] धूमधाम से मनाई गयी महाराणा प्रताप की जयन्ती
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 473वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। जयंति को लेकर सुबह से शहर में कार्यक्रम प्रारम्भ हो गये थे।
![[फोटो] धूमधाम से मनाई गयी महाराणा प्रताप की जयन्ती](https://udaipurtimes.com/static/c1e/client/74416/migrated/3c5e12d4e2f4ff7c3cd8d8a80b9bf5e2.jpg)
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 473वीं जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। जयंति को लेकर सुबह से शहर में कार्यक्रम प्रारम्भ हो गये थे।
कार्यक्रम में सबसे पहले मोती मगरी स्थित स्मारक पर सर्व धर्मो व संगठनो की ओर से माल्यार्पण कर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न समाजो व संगठनो के लोग मौजूद थे।
तत्पश्चात् सर्व समाज की सहभागिता के लिए शोभायात्रा को मुख्य अतिथि द्वारा शहर एवं आमजन के समक्ष प्रताप के गौरव गाथाओं व राष्ट्र प्रेम की भावनाओं का बखान करने हेतु इस शोभायात्रा को केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया गया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, लक्ष्यराज सिंह मेवाड, तेज सिंह बांसी, लाल सिंह झाला, अभिमन्यु सिंह झाला सहित कई लोग उपस्थित थे।
![[फोटो] धूमधाम से मनाई गयी महाराणा प्रताप की जयन्ती](https://udaipurtimes.com/static/c1e/client/74416/migrated/5bcc94c424c511be53087683cfa4cc9d.jpg)
मोती मगरी से शुरू होते हुए यह शोभयात्रा चेटक पहुंची जहां पर प्रताप घोड़े ‘चेटक’ की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शोभयात्रा में खुली जीप के अन्दर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा व दुसरी जीप में मेवाड के अराध्य देव माने जाने वाले एकलिंग जी की प्रतिमा श्रृंगारित की गई थी। इनके साथ ही प्रताप की गौरव-गाथाओं का बखान करते हुये तीन बैंड साथ चल रहे थे। इसके संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता खुली जीपों व दुपहिया वाहनों पर सवार थे।
शोभयात्रा के दौरान पारम्परिक रूप से सजे 21 अश्व सवारों की टुकडी प्रताप के सहयोगियों व योद्धाओं का वेश धारण कर साथ चल रहे थे। शोभयात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनो की झांकिया भी साथ चल रही थी।
शोभायात्रा चेटक से हाथीपोल, मोती चोहट्टा, घंटाघर, बडा बाजार, सूरजपोल, बापु बाजार, देहलीगेट होते हुये नगर निगम परिसर पहुंची; जहां पर संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया सहित कई लोगो ने कार्यक्रम मे शिरकत की।
मुख्य समारोह नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा सभी समाजों व संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मान कर धन्यवाद अर्पित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal

![[फोटो] धूमधाम से मनाई गयी महाराणा प्रताप की जयन्ती](https://udaipurtimes.com/static/c1e/client/74416/migrated/5e127f4f4c4f93a10e2777a56392dc52.jpg)
![[फोटो] धूमधाम से मनाई गयी महाराणा प्रताप की जयन्ती](https://udaipurtimes.com/static/c1e/client/74416/migrated/9626e05c47201287b06f0dd1c17ca813.jpg)
![[फोटो] धूमधाम से मनाई गयी महाराणा प्रताप की जयन्ती](https://udaipurtimes.com/static/c1e/client/74416/migrated/a03da115f9b5cdc4cd8729cd7cdc0ae5.jpg)