[फोटो] कुभंलगढ की सड़कों पर चली विंटेज कारें
विटेंज कारों का काफिला आज कुभंलगढ की सडकों से होते हुए पुनः देवगढ के लिये रवाना हुआ।
विटेंज कारों का काफिला आज कुभंलगढ की सडकों से होते हुए पुनः देवगढ के लिये रवाना हुआ।
बुधवार को विटेंज कारो का रेला रणकपुर होते हुये दुर्ग के प्रताप चैराहे पर पहुंचा जहाँ कुछ समय कार में सवार विदेशी मेहमान रुके व पुनः देवगढ की ओर निकल गये।
काफिला 4 बजे के करीब दुर्ग के प्रताप चैराहे से जैसे ही निकला तो जगह-जगह लोगों की भीड उन्हे देखने लगी। काफिला इससे पुर्व बेल्जियम, इगलैडं से रवाना होकर 9 मार्च को दिल्ली होते हुए आगरा, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, देवगढ, रणकपुर होते हुये पुनः देवगढ पहुंचा।
काफिला रात्रि विश्राम के लिए देवगढ में रूक कर गुरूवार सुबह उदयपुर के लिये रवाना होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal