शिल्पग्राम में फोटोग्राफी कार्यशाला 29 व 30 मार्च को


शिल्पग्राम में फोटोग्राफी कार्यशाला 29 व 30 मार्च को

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा शिल्पग्राम में आगामी 29 व 30 मार्च को दो दिवसीय ‘‘फोटोग्राफी कार्यशाला’’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में फोटो खींचने तथा उसके बाद तकनीक की सहायता से उसे बेहतरीन बनाने का ज्ञान करवाया जायेगा। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान खींचे गये फोटोग्राफ्स को फोटोशाॅप तकनीक से बहतरीन बनाने की तकनीक बताई जायेगी। कार्यशाला में भाग लेने के लिये राशि रूपये 300/- का शुल्क रखा गया है तथा इसमें पहल आओ पहले पाओ आधार पर प्रवेश होगा। आवेदन हेतु निर्धारित फार्म पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर अथवा केन्द्र की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। फार्म दिनांक 28 मार्च शाम 5.00 बजे तक जमा किये जायेंगे।

 

शिल्पग्राम में फोटोग्राफी कार्यशाला 29 व 30 मार्च कोपश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा शिल्पग्राम में आगामी 29 व 30 मार्च को दो दिवसीय ‘‘फोटोग्राफी कार्यशाला’’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में फोटो खींचने तथा उसके बाद तकनीक की सहायता से उसे बेहतरीन बनाने का ज्ञान करवाया जायेगा।

केन्द्र निदेशक फुरकान ख़ान कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फोटोग्राफी आज जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है। डिजिटल तकनीक ने इस कला में अप्रतिम क्रांति लाने का कार्य किया है। एक जमाने में कुछ एक लोगों के पास केमरे हुआ करते थे जबकि आज स्थिति इसके विपरीत है। कमोबेश प्रत्येक घर परिवार में एक कैमरा होने लगा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कलात्मक छायांकन की तकनीक भी खासी विकसित हुई है। विभिन्न प्रकार के साॅफ्ट वेयर आये है जिससे खींचे गये छाया चित्रों की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है। इनमें लाइटनैस, काॅन्ट्रस्ट, कलर इत्यादि प्रमुख है।

उन्होंने बताया कि कार्यशला में शौकिया और एमेच्योर फोटोग्राफर्स व प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स भाग ले सकेंगे। कार्यशाला का आयोजन 29 व 30 मार्च को शिल्पग्राम में किया जायेगा। कार्यशाला में फोटो जर्नलिस्ट राकेश शर्मा ‘राजदीप’, प्रसिद्ध फोटोग्राफर दिनेश पगारिया फोटोग्राफी के आधाभूत तत्वों की जानकारी देने के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी देंगे।

दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान खींचे गये फोटोग्राफ्स को फोटोशाॅप तकनीक से बहतरीन बनाने की तकनीक बताई जायेगी। कार्यशाला में भाग लेने के लिये राशि रूपये 300/- का शुल्क रखा गया है तथा इसमें पहल आओ पहले पाओ आधार पर प्रवेश होगा। आवेदन हेतु निर्धारित फार्म पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर अथवा केन्द्र की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। फार्म दिनांक 28 मार्च शाम 5.00 बजे तक जमा किये जायेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags