चिकित्सकों ने जाना चिकित्सीय परिदृश्य के नवीनतम विकास के बारे में


चिकित्सकों ने जाना चिकित्सीय परिदृश्य के नवीनतम विकास के बारे में

आज स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उदयुपर के साथ शनिवार को अमंत्रा होटल में एक्यूट स्ट्रोक मैनेजमेंट पर आयोजित चिकित्सकों के सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता ख्यातनाम न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर शाह, न्यूरो सर्जन डॉ. परिमल त्रि

 

चिकित्सकों ने जाना चिकित्सीय परिदृश्य के नवीनतम विकास के बारे में

आज स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) उदयुपर के साथ शनिवार को अमंत्रा होटल में एक्यूट स्ट्रोक मैनेजमेंट पर आयोजित चिकित्सकों के सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य वक्ता ख्यातनाम न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर शाह, न्यूरो सर्जन डॉ. परिमल त्रिपाठी, डॉ. वाई सी शाह व डॉ. मुकेश पटेल थे। डॉ. शाह ने बताया कि मस्तिष्क की बीमारयां जो इलाज से भी असाध्य थी वे आजकल नई टेक्नोलॉजी और विज्ञान के समन्वय से बहुत आसान और साध्य हो गई है। प्रेसवार्ता में डॉ. सुधीर शाह ने बताया कि न्यूरोलॉजी जटिल चिकित्सा शाखा है। इसकी ढांचागत संरचना सुपर कम्प्यूटर जैसी है जिसमें सभी तंत्रिकाएं एक-दूसरे के साथ एकीकृत हैं तथा एक के बारे में भी अनभिज्ञता दूसरी तंत्रिकाओं के लिए बेमानी हो सकती है।

समारोह में पैनल चर्चा व ए.एम.ए. के प्रकोष्ठ सीएमई (सतत मेडिकल शिक्षा) ने चिकित्सकों को चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में जानकारी दी। सीएमई कलस्टर में शामिल न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन ने चिकित्सक पेशेवरों को सभी न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से सम्बन्धित सभी जरूरतों को पूरा करने वाले नवीनतम विकास तथा इलाज प्रक्रियाओं के बारे में बताया। डॉ. परिमल त्रिपाठी ने बताया कि रोगी हमारी पहली प्राथमिकता हैं। स्टलिंग हॉस्पिटल्स सभी उपलब्ध नवीनतम और सम्भावनाओं वाली तकनीकों के साथ मरीजों की देखभाल करता है। स्टर्लिंग हॉस्पिटल रीनल, लीवर व बॉन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाओं के साथ टश्र्यरी केअर सेटअप रखता है जिससे एक ही छत के नीचे 33 सुपर स्पेश्यालीटी सेवाएं उपलब्ध रहती हैं। स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स हमेशा अपनी अत्याधुनिक चिकित्सीय उत्कृष्टता के साथ अपने रोगियों के जीवन को बचाने को समर्पित है। उल्लेखनीय है कि स्टर्लिंग एडलाइफ इंडिया के स्वामित्व व प्रबंधन वाली स्टर्लिंग हॉस्पिटल्स गुजरात की कॉर्पोरेट हॉस्पिटल शृंखला है। अहमदाबाद, वडोदरा (ढ्ढ व ढ्ढढ्ढ ), राजकोट तथा भावनगर, मुंद्रा-सेज व आदिपुर में स्थापित अत्याधुनिक सैकंडरी केअर सेटअप के साथ मल्टी स्पेशिलिटी टश्र्यरी केअर मुहैया कराते हैं। स्टर्लिंग महेसाना में डेडीकेटेड कार्डिक सेन्टर भी संचालित किया जाता है। कई विशिष्ट गम्भीर मामलों मे यह उच्च गुणवत्ता वाली सैकंडरी व टरशरी मेडिकल और सर्जिकल केअर प्रदान करता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags