पिछौला का पानी सड़ रहा चांदपोल के पास


पिछौला का पानी सड़ रहा चांदपोल के पास

सरकार व प्रशासन भले ही यह दावा करते रहे कि एन.एल.सी.पी. योजना से झीलों की स्थिति में सुधार आ रहा है लेकिन वास्तविकता इसके ठीक विपरित है। पिछौला के पूर्वी हिस्से लाल घाट से चांदपोल दरवाजे तक पुरानी व नर्इ सिवर लाइन लबालब है। सिवरेज मेन झील के ढक्कनो से बाहर फूट रहा है।

 

पिछौला का पानी सड़ रहा चांदपोल के पास

सरकार व प्रशासन भले ही यह दावा करते रहे कि एन.एल.सी.पी. योजना से झीलों की स्थिति में सुधार आ रहा है लेकिन वास्तविकता इसके ठीक विपरित है। पिछौला के पूर्वी हिस्से लाल घाट से चांदपोल दरवाजे तक पुरानी व नर्इ सिवर लाइन लबालब है। सिवरेज मेन झील के ढक्कनो से बाहर फूट रहा है।

मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, झील संरक्षण समिति व चांदपोल नागरिक समिति के सयुक्त तत्वाधान में झील प्रेमियों व विशेषज्ञो ने रविवार को क्षैत्र की स्थिति देखी। दल में अनिल मेहता, तेजशंकर पाली वाल, नन्दकिशोर शर्मा, झील हितैषी मंच के हाजी सरदार मोहम्मद ज्वाला जनजागृति संस्थान के भंवर सिंह राजावत, क्षैत्रवासी ओम प्रकाश सेन, जितेन्द्र सिंह चौहान इत्यादि समिमलित थे।

लाल घाट, गणगौर घाट, बोलेश्री घाट रोवडिया घाट इत्यादि स्थानों से सिवरेज का जहरीला पानी मेन होल से बाहर निकल एवं जमीन में भीतर ही भीतर धस रहा है। यह पिछौला के पर्यटन के प्रमुख केन्द्र बागौर की हवेली के प्रवेश द्वार व मुख्य चौक में लगी फर्शी में से सिवर बाहर निकल रहा है।

पिछौला का पानी सड़ रहा चांदपोल के पास

जल स्तर बढ़ने से फर्शी बैठ रही है। स्थिति यह है कि जब पर्यटक चलते हैं तो पांव के दबाव से फर्शी की दर्जों से सिवर बाहर निकल रहा है।

इसके साथ ही चांदपोल – गडि़या देवरा दिवार के भीतर पिछौला किनारों पर खुले आम शौच निवृति, शौच को पिछौला में ही धोने, सिवरेज के पिछौला में रिसने से यहां पानी सड़ान मार रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ सिथति और अधिक भयावह होगी।

झील प्रेमियो व विशेषज्ञों ने क्षैत्र के नागरिको को आगाह किया है कि वे भूतल को अच्छी तरह से उबाल कर ही पीने के काम में ले। झील प्रेमियो का मानना है कि सम्पूर्ण क्षैत्र कभी भी जल जनित महामारियों की चपेट में आ सकता है।

इसी के चलते, नगर परिषद् सभापति रजनी दांगी ने आज नाग नगरी व आसपास के इलाकों का दौरा किया और सम्बंधित अधिकारीयों को विभिन्न होटल्स के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होटल लेक पिछोला एंव उदय कोठी सहित आसपास की अन्य होटल्स को पाबन्द करने की बात की। साथ ही यह भी कहा की, अगर इस विषय को जल्दी सुलझाया ना गया तो कड़े कदम उठाते हुए उनके लाइसेंस जब्त किये जाएँगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags