पिछोला 2013: कॉरपोरेट थीम पर आयोजित हुई मिस्टर जैनिथ प्रतियोगिता
भूपाल नोबल्स स्नातकोतर महाविद्यालय के वार्षिक, सांस्कृतिक उत्सव पिछोला-2013 का रंगारंग समापन हुआ। यह देश है वीर जवानों का जैसी गीतों की धुनों पर एवं विचित्र वेशभूषाओं से सुसज्जित प्रतिभागी और कलाकारों के संगीत की लय पर थिरकते कदम, जीवन के यथार्थ से र
भूपाल नोबल्स स्नातकोतर महाविद्यालय के वार्षिक, सांस्कृतिक उत्सव पिछोला-2013 का रंगारंग समापन हुआ। यह देश है वीर जवानों का जैसी गीतों की धुनों पर एवं विचित्र वेशभूषाओं से सुसज्जित प्रतिभागी और कलाकारों के संगीत की लय पर थिरकते कदम, जीवन के यथार्थ से रूबरू कराते नाट्य कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां, दर्शकों को अभिभूत कर थिरकने के लिए विवश कर रही थी।
पिछोला के मुख्य अतिथि नरपत सिंह राजवी ने बताया कि वर्तमान में विश्व के देशों में भारत के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आया है। भारत की बलिदान की समृद्ध परम्परा रही है। हम संकल्प करे कि देश के लिए सर्वस्व अर्पित कर दें। युवाओं को अपनी उर्जा का सकारत्मक उपयोग कर समाज एवं राष्ट्र का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध एवं कृत संकल्प होना चाहिए, ऐसे कार्यों से बचना चाहिए जिससे समाज एवं राष्ट्र की छवि धूमिल होती है।
समारोह के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विद्यार्थियों को पुरुस्कृत करते हुए ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के हित में सार्थक बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना बदलाव सम्भव नहीं। आज आवश्यकता व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास कि है। वही कॉलेज के पनिदेशक डॉ. विक्रम सिंह शक्तावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि पिछोला के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थी अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर रहे है। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आनंद एवं उल्लास का संचार करता है।
महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह शक्तावत ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं में मिस्टर जेनिथ सहित समूह गायन(फ़िल्मी), एकाभिनय, हास्य-व्यंग, एकल नृत्य(फ़िल्मी) रखी गई है।
पिछोला में आज के परिणाम एकल नृत्य में प्रथम मयंक सोनी, द्वितीय प्रीतेश जरोली, तृतीय अक्षय चौबीसा रहे, समूह गायन (फिल्मी) में जितेन्द्र सिंह राणावत एवं ग्रुप प्रथम, जॉनी डांगी एवं ग्रुप द्वितीय, राहुल पंड्या एवं ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे, फैंसी ड्रेस में चिराग कुमार परमार, तरुण सोमानी, सोनम वय क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal