पिछोला लबालब, स्वरुप सागर बांध के दो गेट खोले


पिछोला लबालब, स्वरुप सागर बांध के दो गेट खोले

सवा आठ बजे स्वरूपसागर के दो गेट 3-3 इंच के खोले

 
pichola overflow

उदयपुर 6 जुलाई 2023 । झीलों की नगरी की प्रसिद्ध पिछोला झील देर रात ओवरफ्लो होने के बाद आज गुरुवार सवेरे करीब सवा आठ बजे स्वरूपसागर बाँध के दो गेट खोल दिए गए। यहाँ से पानी यूआईटी पुलिया से होते हुए आयड़ नदी होकर सीधे उदयसागर झील में पहुँचता है।

pichola udaipur

इससे पूर्व पिछोला अपनी पूर्ण भराव क्षमता 11 फीट अर्जित कर चुका था। जिससे आज 6 इंच की चादर अर्थात् 6 इंच का ओवरफ़्लो हो रहा है।

swaroop sagar

पानी की आवक को देखते हुए स्वरूप सागर बाँध के गैट खोले गए। वहीँ आज सुबह प्रशासन ने आम जन को सूचित करते हुए चेतावनी जारी की है की बाँध के नीचे के बहाव क्षेत्र (डाउनस्ट्रीम) में आस पास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि या कार्य नहीं करे ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि एवं क्षति न हो।

water flowing udaipur

जल संसाधन विभाग ने पानी की आवक बढ़ने के बाद स्वरूपसागर के गेट खोलना तय किया। बाद में सवा आठ बजे स्वरूपसागर के दो गेट 3-3 इंच के खोले। 

pichola

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal