चित्र प्रदर्शनी ‘स्मृतियां‘ शुरू


चित्र प्रदर्शनी ‘स्मृतियां‘ शुरू

चित्रकार स्व.नन्दलाल भारद्वाज (शर्मा) के स्वर्ण जयन्ति शताब्दी वर्ष के तहत चित्र प्रदर्शनी ‘स्मृतियां‘ का उद्घाटन बुधवार को प्रातः 11 बजे पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, बागोर की हवेली में जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने किया।

 

चित्र प्रदर्शनी ‘स्मृतियां‘ शुरू

चित्रकार स्व.नन्दलाल भारद्वाज (शर्मा) के स्वर्ण जयन्ति शताब्दी वर्ष के तहत चित्र प्रदर्शनी ‘स्मृतियां‘ का उद्घाटन बुधवार को प्रातः 11 बजे पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, बागोर की हवेली में जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने किया।

उद्घाटन पश्चात जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए कला की मुक्तकण्ठ से सराहना की। इस अवसर स्व. नंदलाल के एकमात्र शिष्य प्रो. भंवरलाल शर्मा ने कहा कि गुरुजी के चित्रों में विशेष आकर्षण के साथ सजीव वर्णन प्रदशित होता है।

उन्होंने बताया कि इन चित्रों के निर्माण के समय वे उनके साथ ही थे एवं दृश्य चित्रों को बनाते समय नाव में बैठकर जगमंदिर व जगनिवास जाया करते थे। इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक मो. फुरकान खान, कलाविद् डॉ.आर.के.वशिष्ठ, डॉ. बसन्त कश्यप, डॉ.श्रीनिवासन अय्यर, डॉ.बी.एल.हीरावत, डॉ.तेजसिंह मेहता, रेवाशंकर शर्मा, विलास जानवे सहित शहर के गणमान्य नागरिक, कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी संयोजक कलाविद् सुभाष भारद्वाज ने बताया कि यह प्रदर्शनी आगामी 30 मार्च तक प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक खुली रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags