हजयात्रियों को टीकाकरण किया गया
उदयपुर 04 जुलाई 2019 राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पं. दीन दयाल उपाध्याय सभागार, नगर निगम उदयपुर में जिला उदयपुर एवं राजसमन्द के हज यात्रियों का सयुंक्त जिला स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण आयोजित हुआ।
उदयपुर 04 जुलाई 2019 राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पं. दीन दयाल उपाध्याय सभागार, नगर निगम उदयपुर में जिला उदयपुर एवं राजसमन्द के हज यात्रियों का सयुंक्त जिला स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण आयोजित हुआ।
हज संयोजक जहीरूद्दीन सक्का ने बताया कि इस कार्यक्रम में 260 हज यात्री लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के प्रथम चरण में हज हेल्प डेस्क प्रभारी इसरार मोहम्मद शेख, याकुब मोहम्मद, कमरूद्दीन शेख, सरफराज गुमानी, मोहम्मद शरीफ एवं अब्दुल रशीद द्वारा हज यात्रियों का पंजीयन एवं स्वागत किया गया।
द्वितीय चरण में हज प्रशिक्षक नबी अली गौरी जयपुर, डाॅ फारूक अमीन, हाजी आरिफ बेग मिर्जा, हाजी सुल्तान बेग मिर्जा, हाजी इसरार मोहम्मद द्वारा हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण प्रदान किया गया। तनवीर चिश्ती द्वारा हाजियों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। चिकित्सक दल डाॅ अबीर खान, फरीद मंसूरी, मोहम्मद रईस खान, श्रीमती शबनम, अकरम खान, चन्द्र प्रकाश पूर्बिया, अब्दुल हफीज एवं दीपक सोमगरा द्वारा हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह मोहम्मद इकबाल ‘सिपाही‘, अब्दुल लच्छावाला एवं हाजी इब्राहीम खान का अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं हज संयोजक द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी फारूक हुसैन, सलीम उर्फ कालू भाई, मकबूल हुसैन आदि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal