पीपलांत्री में धार्मिक स्थल तोड़े जाने पर भड़के ग्रामीण
राजसमंद 17 दिसंबर 202। ज़िले की ग्राम पंचायत पीपलांत्री कला में स्थित बाबा रामदेव जी के चबूतरे को प्रशासन द्वारा जेसीबी से तोड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इसी को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण ज़िला कलेक्ट्री पहुंचे और ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत पीपलांत्री कला के आराजी नम्बर 2202 में करीब पिछले 5 वर्षों से बाबा रामदेव जी का चबूतरा बना हुआ था, जिसे दिनांक 16 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया। प्रशासन का कहना है कि यह चबूतरा स्कूल ग्राउंड की भूमि में आता है, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि स्कूल ग्राउंड की आराजी नम्बर 1 पीपलांत्री खुर्द में है, वहीं चबूतरा पीपलांत्री कला की भूमि आराजी नम्बर 2202 (2 विस्वा) में स्थित था।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चबूतरे के आसपास अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से बाड़े बनाकर कब्जे किए हुए हैं तथा स्कूल ग्राउंड में पशुओं के मल-मूत्र के लिए रोड़ियां बनाई गई हैं, लेकिन इन अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। केवल धार्मिक स्थल को ही हटाया गया, जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
इसके अलावा पीपलांत्री खुर्द में स्कूल ग्राउंड के पास आराजी नम्बर 417 की भूमि पर अतिक्रमण होने से सड़क संकरी हो गई है, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं राजकीय माध्यमिक विद्यालय पीपलांत्री के खेल मैदान (खसरा नम्बर 756/1, क्षेत्रफल 1.3436 हेक्टेयर) पर भी पूर्ण रूप से अवैध कब्जे होने का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि सभी संबंधित खसरों की मौके पर जांच कराई जाए, दोषियों पर कार्रवाई की जाए और धार्मिक स्थल तोड़ने के निर्णय की पुनः समीक्षा कर न्याय किया जाए।
#Rajsamand #RajsamandNews #Piplantri #PiplantriKala #PiplantriKhurd #Rajasthan #ReligiousSite #ReligiousSentiments #BabaRamdevJi #Chabutra #EncroachmentIssue #SchoolGround #LandDispute
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
