IIM उदयपुर के पीयूष का स्मार्ट सोलर पेड़, Wi-Fi, CCTV, चार्जिंग की सुविधा
आईआईएम, उदयपुर के एक स्टूडेंट ने स्मार्ट सिटी में जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्ट सोलर पेड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसकी छांव में बैठकर शहरवासियों को एक साथ कई सुविधाएं मिल सकेंगीं। बोधी ट्री के आकार का यह पेड़ एक यात्री ठहराव की तरह होगा जहां लोग बैठकर मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के साथ वाई-फाई सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे।
आईआईएम, उदयपुर के एक स्टूडेंट ने स्मार्ट सिटी में जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्ट सोलर पेड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसकी छांव में बैठकर शहरवासियों को एक साथ कई सुविधाएं मिल सकेंगीं। बोधी ट्री के आकार का यह पेड़ एक यात्री ठहराव की तरह होगा जहां लोग बैठकर मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के साथ वाई-फाई सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे।
उड़ीसा के नयागढ़ जिला निवासी IIM के पीजीपी फर्स्ट ईयर छात्र पीयूष महाराणा ने इस सोलर ट्री प्रोजेक्ट को हाल ही में हुए प्रारंभ इवेंट में स्टार्टअप के मॉडल के तहत प्रस्तुत किया है। इस स्मार्ट ट्री में चार्जिंग, वाईफाई के साथ और भी अनोखे फीचर हैं। ट्री स्ट्रीट लाइट के तौर पर भी काम करेगा। इलेक्ट्रोनिक आइटम में उस क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लग सकेंगे। इसके अतिरिक्त शहर का तापमान इसमें डिस्पले हो सकेगा। वहीं आसपास कोई अनहोनी या दुर्घटना होने की स्थिति में इमरजेंसी कॉलिंग की सुविधा भी इसमें उपलब्ध होगी।
बोधी ट्री में 200 वाट के 8 सोलर प्लांट लगेंगे। पूरा ट्री 1.6 किलोवाट की क्षमता का होगा। ट्री से एक दिन में अधिकतम 13 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। पीयूष ने बताया कि ट्री में बैटरी भी होगी जो एनर्जी स्टोरेज करेगी। इसके माध्यम से एक बार चार्ज होने के बाद यह ट्री तीन दिन तक काम कर सकेगा। सोलर से चलने वाले इस ट्री से सालभर में 1400 पाउंड कार्बन उत्सर्जन कम होगा। इससे वातावरण को भी फायदा होगा।
piyush maharana
पीयूष अपने मॉडल को सरकार के स्मार्ट सिटी अभियान से जोड़ना चाहते हैं। पीयूष का मानना है कि उदयपुर का चयन स्मार्ट सिटी में हुआ है और सरकार भी सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा दे रही है। ऐसे में सोलर ट्री स्मार्ट सिटी के लिए काफी उपयोगी उत्पाद साबित हो सकता है। पीयूष ट्री में इमरजेंसी सुविधाएं देने के लिए टेलीकॉम इंडस्ट्री से भी चर्चा कर रहे हैं। पीयूष अपना पीजीपी प्रथम वर्ष पूर्ण करते ही प्रोजेक्ट को बाजार में लाने की तैयारी में जुट जाएंगे।
Source: Dainik Bhaskar
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal