दीक्षा जयन्ति पर 131 फलदार एवं औषधिय पौधे लगाए


दीक्षा जयन्ति पर 131 फलदार एवं औषधिय पौधे लगाए

3 वर्ष बड़े पौधो की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगवाए 
 
 
दीक्षा जयन्ति पर 131 फलदार एवं औषधिय पौधे लगाए
500 ग्रामीणों को कोरोना प्रतिरोधक औषधि आर्सेनिक एल्ब 30 वितरित की गयी

उदयपुर। तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी  म. सा . की 88 वीं दीक्षा जयन्ति पर  केशव धाम  सेवा संस्थान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाई एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवड़ो का खेड़ा प. स. गोगुन्दा में वृक्षारोपण किया गया। 

संस्थान के अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की दोनों विद्यालय में कुल 131 फलदार एवं औषधिय पौधे लगाए गए जिनमे आम, जामुन, शहतुत, इमली, अमरुद, आवला, शीशम, अशोक, नीम, अर्जुन ,पीपल आदि शामिल हे। ये सभी पौधे करीब 3 वर्ष के हे  इन सभी पोधो को ट्री गार्ड से सुरक्षित भी किया गया जिससे की समस्त पौधे जीवित रहे। 

महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया की उपस्थित व्यक्तियो को एवं गांव में घर-घर जाकर कोरोना से लड़ने एवं प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए  लगभग 500 ग्रामीणों को डॉ.लवीना सामर की उपस्थिति में होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्ब 30 वितरित की गयी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय वन संरक्षक, उदयपुर आर. के .जैन ने बताया की पर्यावरण संरक्षण एवं मानव जीवन के साथ ही समस्त जीव - जन्तुओ का जीवन बचाये रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक हे। दोनों विद्यालयों के अध्यापको ने विश्वास दिलाया की वे इन पौधे की बराबर सार करेंगे। 

मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की इस अवसर पर नितिन चंडालिया, एडवोकेट सुन्दरलाल माण्डावत पूर्व अतिरिक्त रजिस्ट्रार दिनेश कुमार बम्ब, शैलेश मारू, ललित भंडारी, जिनेन्द्र बापना, अशोक लोढ़ा, अशोक मादरेचा, अनिल पोरवाल, विवेक छाजेड़, प्रीति कोठारी, अनीता पोरवाल, कल्पेश पगारिया, मीठालाल सिंघवी, ललित पगारिया, एडवोकेट कांची खनूजा, राजेश तोषनीवाल, सुरेंद्र लावटी, नसरीन फलासिया, संदीप कंठालिया, लक्ष्मण डांगी एवं प्रिंसिपल बीना कुंवर सहित अन्य अध्यापको ने सेवाए दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal