महावीर इन्टरनेशनल का पौधरोपण एवं पशु चिकित्सा शिविर

महावीर इन्टरनेशनल का पौधरोपण एवं पशु चिकित्सा शिविर

महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी एवं इंडियन फार्म फोरेस्ट्री डेवलपमेंट को ऑपरेटिव सोसायटी लि.अमरपुरा के सहयोग से 30 किमी. दूर खेरोदा के निकट अमरपुरा में किया गया। जबकि अपने सेवा कार्यो की शुरूआत आज मावली पंचायत समिति के जाड़नीयावास गांव की बिरदोलिया पंचायत से करते हुए पांच दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर प्रारम्भ किया।

 
महावीर इन्टरनेशनल का पौधरोपण एवं पशु चिकित्सा शिविर

महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी एवं इंडियन फार्म फोरेस्ट्री डेवलपमेंट को ऑपरेटिव सोसायटी लि.अमरपुरा के सहयोग से 30 किमी. दूर खेरोदा के निकट अमरपुरा में किया गया। जबकि अपने सेवा कार्यो की शुरूआत आज मावली पंचायत समिति के जाड़नीयावास गांव की बिरदोलिया पंचायत से करते हुए पांच दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर प्रारम्भ किया।

क्लब अध्यक्ष गौतम राठौड़ ने बताया कि सघन वृक्षारोपण के तहत 1000 पौधे लगाकर क्षेत्र को हरियाली आच्छादित बनाने का निर्णय लिया है। समारोह के मुख्य अतिथि सहकारी समिति के पी पी मांडोत थे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 20 सदस्यों ने सहयोग किया। इस अवसर पर 250 बच्चों ने रैली निकालकर हरित क्रांति का संदेश दिया। गांव के सरपंच ने इन 1000 पोधों के संरक्षण की प्रतिज्ञा ली।

महावीर इन्टरनेशनल का पौधरोपण एवं पशु चिकित्सा शिविर

अध्यक्ष वीर बी.एल.खमेसरा ने बताया कि प्रथम दिन आयोजित किये गये पशु चिकित्सा शिविर में 1224 बकरियों व भेड़ों, 23 गाय, 87 भैंस, 9 बछड़े व 37 बैलों का उपचार किया गया। 12 जुलाई को राड़ियाखेड़ी पंचायत के बांसलिया गांव,14 को रठाना पंचायत के नुरड़ा,15 को मंडप पंचायत के पलाना खुर्द गांव में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।

पशु चिकित्सा शिविर के संयोजक बी.एल.बसेर ने बताया कि शिविर संचालन में डाॅ. मुकेश नागौरी, भंवरसिंह शेखावत, किशनसिंह राठौड़ व भगवतीलाल का सहयोग रहा। इस अवसर पर बी.एल.चावत, सुरेश मेहता, सुशील सिंघवी ने सेवा कार्यो में सहयोग प्रदान किया।

महावीर इन्टरनेशनल का पौधरोपण एवं पशु चिकित्सा शिविर

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal