विवेक पार्क विकास समिति द्वारा किया गया पौधरोपण
विवेक पार्क विकास समिति हि.म.से. 3 की ओर से आज पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों बैक ऑफ बड़ौदा के राजस्थान के मुख्य प्रबंधक नवीनचन्द्र उप्रेती, क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा, उप प्रबंधक हरीश पालीवाल, सेवानिवृत्त अधिकारी प्रकाश चन्द्र जैन ने पौधरोपण किया।
विवेक पार्क विकास समिति हि.म.से. 3 की ओर से आज पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों बैक ऑफ बड़ौदा के राजस्थान के मुख्य प्रबंधक नवीनचन्द्र उप्रेती, क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेन्द्र शर्मा, उप प्रबंधक हरीश पालीवाल, सेवानिवृत्त अधिकारी प्रकाश चन्द्र जैन ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष तेजसिंह छाजेड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पार्क के बारें में विस्तृत जानकारी दी। सचिव दिलखुश सेठ ने बताया कि पार्क में नियमित रूप से सामाजिक सरोकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है। बैंक अधिकारियों ने समिति द्वारा पार्क के विकसित कने के संबंध में किये गये कार्यो की सराहना की तथा बैंक की ओर से पार्क के विकास कार्यो में सहयोग हेतु 15 हजार रूपयें का चैक प्रदान किया गया।
समिति सदस्यों एम.एल.चौहान, मनमोहन भट्ट, देवराज शर्मा, प्रकाश व्यास, डॉ. एल.एन.दाधीच, बलवन्तसिंह तलेसरा, सम्पतराज चपलोत, मदन सियाल, नन्दकिशोर नेवटिया, सुशीला अग्रवाल, प्रवीण मारवाड़ी, श्रीमती भारती एवं पुष्पाबेन पटेल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal