बामनिया कलां में वृक्षारोपण


बामनिया कलां में वृक्षारोपण 
 

हिंदुस्तान जिंक ने राजसमंद क्षेत्र के प्रगतिषशील खान एवं भूविज्ञान विभाग के साथ किया वृक्षारोपण 
 
 
बामनिया कलां में वृक्षारोपण

बामनिया कलां में हुआ बड़े पैमाने पर वृश्रारोपण और गांववालों के साथ जन प्रतिनिधियों, राज्य सरकार एवं हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारियों ने मिलकर लिया विकास में भागीदारी का संकल्प। यह पहल राज्य के विकास में हमेशा अग्रसर हिन्दुस्तान जिंक के साथ मिलकर राजसमंद क्षेत्र के प्रगतिषशील खान एवं भूविज्ञान विभाग (राजसमंद) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। 

बामनिया कलां खनन पट्टे पर मौका निरीक्षण के साथ-साथ वृक्षारोपण के इस पुनित कार्यक्रम की अगुवाई की। खान विभाग के अधिक्षण खनि अभियन्ता श्री अरविन्द कुमार नन्दवाना एवं प्रभारी खनि अभियन्ता श्री ललित बाछरा के साथ हिन्दुस्तान जिंक की ओर से डाॅ. सुनील वशिष्ठ, श्री कुलदीप सोलंकी, भरत दवे एवं विकेश रघुवंशी शामिल रहे। पर्यावरण को सुरक्षित और हरियाली को बढ़ाने में ग्रामवासियों ने जन प्रतिनिधियों के साथ बढ़ चढ़ कर इस वृक्षारोपण में भाग लिया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal