उदयपुर 11 मई 2024। प्रदेशभर में इस वर्ष मानसून से पूर्व वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसकी तैयारी के लिए शनिवार को जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने प्रदेश की सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, वन विभाग, जल संसाधन, शिक्षा विभागीय अधिकारियों की विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली और कहा कि अपने-अपने जिलों की भौगोलिक परिस्थितियों का भलिभांति अध्ययन कर लें और तदनुसार पौधारोपण स्थल और पौधों की किस्म का चयन करें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि मनरेगा, जल संसाधन, वन विभाग, शिक्षा विभाग आदि के सहयोग से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा। सरकारी विद्यालयों में प्रत्येक विद्यार्थियों द्वारा न्यूनतम एक पौधे का रोपण किया जाएगा। जिसकी देखभाल भी रोपण करने वाले विद्यार्थी द्वारा की जाएगी। इस माह में निर्धारित स्थलों यथा विद्यालयों के खेल मैदानों, चारागाह भूमि, सड़कों के दोनो छोर, वन भूमि, आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर, सार्वजनिक उद्यानों आदि उपयुक्त स्थलों का चयन किया जाएगा और आगामी जून माह में पौधारोपण के लिए गढ्ढ़े खोदने संबंधी समस्त तैयारी पूर्ण कर जुलाई माह से पौधारोपण कार्य होगा।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, राजीविका द्वारा संचालित विभिन्न स्वयं सहायता समूह, भामाशाहों आदि के यथोचित सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाएं। सितम्बर माह में रोपे हुए पौधों की वस्तुस्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार पहाड़ी व मैदानी जगहों पर घास लगवाएं और इसके बीजों का संरक्षण कर आगामी वर्ष के लिए पुनः पौधें तैयार करें।
क्षेत्रवार नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त
विडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोपे हुए पौधे की नियमित सिंचाई, आवारा पशुओं से बचाने के लिए ट्री गार्ड आदि की व्यवस्था कराने सहित पौधों की सार-संभाल कर उन्हें जीवित रखने के लिए क्षेत्रवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करें जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण प्राकृतिक संपदाओं के संवर्धन के इस कार्य के आशातीत परिणाम प्राप्त हो सके। सरकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों में सब्जियों व फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा ताकि इसका लाभ स्थानीय विद्यार्थियों को मिल सकेगा।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर होगा व्यापक पौधारोपण
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर प्रदेशभर में जन अभियान के रूप में पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए पंचायत समितिवार तथा प्रति विद्यालय को लक्ष्यों का आवंटन किया जाएगा।
झाड़ोल मार्ग की पहाड़ियों पर करें वृक्षारोपण
विडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने उदयपुर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ को निर्देश दिए कि वे उदयपुर-झाड़ोल मार्ग के दोनों ओर पहाड़ियों पर स्थानीय मिट्टी की अनुकूलता वाली घास का रोपण करें और अन्य पौधों का भी सघन रोपण कर वर्षपर्यन्त पहाड़ियों को हरी-भरी रखने का प्रयास करें इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें और मनरेगा अथवा अन्य योजना में बजट उपलब्धता के अनुसार इस कार्य को संपादित करें।
विडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सभी जिलों से कार्य योजना की समीक्षा की गई तथा विस्तृत रिपोर्ट आगामी 26 मई तक प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ सहित वन, शिक्षा, पंचायती राज, जलग्रहण सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal