पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, विभिन्न किस्मों के 150 पौधें रोपे


पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, विभिन्न किस्मों के 150 पौधें रोपे 
 

 
पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, विभिन्न किस्मों के 150 पौधें रोपे
रीको, टेम्पसंन्स् एवं पायरोटेक ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण सुरक्षा के लिए मेवाड इण्ड्रस्ट्रियल एरिया, मादडी उदयपुर क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय चरण में आज विभिन्न किस्मों के 150 पौधें रोपें गये।

उदयपुर, 7 अगस्त 2020। रीको, टेम्पसंन्स् एवं पायरोटेक ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण सुरक्षा के लिए मेवाड इण्ड्रस्ट्रियल एरिया, मादडी उदयपुर क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय चरण में आज विभिन्न किस्मों के 150 पौधें रोपें गये। इसके साथ ही अब तक 600 पौधें रोपें जा चुके है। 

इस अवसर पर रीको के रिजनल मेनेजर अजय पण्डया, एसबीआई के असिस्टेंट जनरल मेनेजर अजय झा, चीफ मेनेजर हेमेन्द्र सांखला एवं टेम्पसन्स के प्रबन्ध निदेशक विरेन्द्र प्रकाश राठी, पायरोटेक के प्रबन्ध निदेशक प्रताप सिंह तलेसरा एवं चन्द्रप्रकाश तलेसरा, एन.के.पाण्डे एवं समस्त स्टाफ के सानिध्य में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया,जिसके तृतीय चरण में आज 150 पौधें रोपें गये।

इससे पूर्व प्रथम एवं द्वितीय फेस में ट्री गार्ड के साथ 450 पौधे रोपे गए। इसी क्रम में आज तृतीय फेस में 150 पौधे लगाने का कार्य सम्पन्न हुआ। सभी पौधो की सुरक्षा के लिये ट्री गार्ड लगवाए गयें। भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समस्त पौधो के रख रखाव की पूर्ण जिम्मेदारी टेम्पसंन्स के निदेशक विनय राठी एवं उनकी स्टाफ टीम द्वारा ली गई है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal