पर्यावरण दिवस पर पाडाखादरी नंदघर से वृक्षारोपण की शुरूआत
बच्चों को इस ग्रह के संरक्षक बनाईये और नंदघर उन्हें पर्यावरण की देखभाल और संरक्षण के बारे में जागरूक करे, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल एवं श्रीमती रामदीप दुग्गल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर उदयपुर की पडाखादरी नंदघर से वृक्षारोपण की शुरूआत की। इस मौके पर नंदघर के बच्चों ने कविताएं सुनाई वहीं श्री दुग्गल ने उनसे समय व्यतित किया।
बच्चों को इस ग्रह के संरक्षक बनाईये और नंदघर उन्हें पर्यावरण की देखभाल और संरक्षण के बारे में जागरूक करे, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल एवं श्रीमती रामदीप दुग्गल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर उदयपुर की पडाखादरी नंदघर से वृक्षारोपण की शुरूआत की। इस मौके पर नंदघर के बच्चों ने कविताएं सुनाई वहीं श्री दुग्गल ने उनसे समय व्यतित किया।
नंदघर के उत्साहित बालक जीतू ने श्रीमती रामदीप दुग्गल के साथ अमरूद एवं नन्हीं रूनिका ने श्री दुग्गल के साथ आम का पेड़ लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पाडाखादरी नंदघर में फलदार वृक्षारोपण के साथ ही मौसमी वनस्पति उद्यान भी विकसीत किया गया है। हर नंदघर में फलदार पौधे लगाने के कार्यक्रम का आगाज करते हुए श्री दुग्गल ने बच्चों और उनके अभिभावको से सरल शब्दों में पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया। श्रीमती दुग्गल ने बच्चों की माताओं से बच्चों को नियमित रूप से नंदघर मे भेजने को कहा और नंदघर की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
ज्ञातव्य है कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा निर्मित नंदघरो में आंगनवाडी केन्द्रों की सुविधा के अलावा आधुनिक सुविधाएं जैसे मनोरंजक शिक्षा हेतु टीवी, शुद्ध पेयजल के लिये आरओ, बिजली हेतु सौलर पैनल, खिलौने, शौचालय का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर हेड सीएसआर नीलिमा खेतान, हिन्दुस्तान जि़ंक देबारी के युनिट हेड मनोज नशीन, सेवा मंदिर की निदेशक प्रियंका सिंह एवं अभिभावक उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal