geetanjali-udaipurtimes

Dungarpur: बालक तीरन्दाजी खिलाडीयो का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

गिव अप अभियान की अन्तिम 31 दिसम्बर

 | 

1. बालक तीरन्दाजी अकादमी डूगरपुर के खिलाडीयो का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

डूंगरपुर, 30 दिसंबर । जिला खेल अधिकारी नरेश डामोर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय स्कुली नेशनल तीरन्दाजी चयन स्पर्धा में बालक तीरन्दाजी अकादमी डूगरपुर के 28 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर तक जयपुर में चल रही राजस्थान के टॉप 8 खिलाडियो ने भाग लिया था जिसमें तीरन्दाजी अकादमी डूगरपुर के विश्वदिप रंगोत इण्डिन राउण्ड में 30 मीटर में 360 में से 341 अंक प्राप्त किए वही 20 मीटर 324 अंक प्राप्त करके पुरे राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त करके स्कुली नेशनल गेम्स में अपनी जगह बनाई, वीरेन्द्र डामोर अण्डर 19 रिकर्व राउण्ड में स्कुली नेशनल गेम्स में झारखण्ड रॉची में 6 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा।

जिला खेल अधिकारी एवं प्रभारी अकादमी नरेश डामोर ने खिलाडीयो एवं अनील डामोर को बधाई दी । साथ ही स्कुली नेशनल गेम्स में चयन होने पर खिलाडीयो के अभिभावको द्वारा डामोर को बधाई दी। 

2. गिव अप अभियान की अन्तिम 31 दिसम्बर

डूंगरपुर, 30 दिसंबर । उपायुक्त एवं उपशासन सचिव खाद्य विभाग के ‘‘राजस्थान खाद्य सुरक्षा नियम, 2023 अनुसूचि- 1 में परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, परिवार का कोई सदस्य सरकारी, अर्द्व सरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी, अधिकारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक परिवार आय हो एवं परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (टेªक्टर आदि जीविकापार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) निष्कासन में सम्मिलित है। मापदंडो में आने वाले लाभार्थियों से खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से अपना नाम हटाने एवं गिव अप अभियान की अन्तिम 31 दिसम्बर 2025 तक है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से अपना नाम हटाने में आसपुर के 13689, बिछीवाड़ा 12848, चिखली 9135, दोवड़ा 8932, डूंगरपुर 13307, गलियाकोट 7882, झौथरी 8235, साबला 12677, सागवाड़ा 19248, सीमलवाड़ा 9348, टोटल 115301 है।

जिला रसद अधिकारी ओमप्रकाश जोतड़ ने बताया कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति 31 दिसम्बर तक स्वेच्छा से अपना नाम सूची से नहीं हटवाता है,तो उसके विरूद्ध 27 रू प्रति किग्रा. से वसूली की जाएगी और आवश्यक कानूनी कारवाई अमल में लाई जाएगी। गिव अप अभियान के अन्तर्गत डूंगरपुर जिले में 115301 लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से पृथक किया गया है।

3.वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 05 जनवरी को

डूंगरपुर, 30 दिसंबर । राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी राणाप्रताप नगर (उदयपुर) से जगन्नाथपुरी-कोणार्क वाया चित्तौड़गढ़ - सोगारिया (कोटा) ट्रेन 05 जनवरी 2026 को दोपहर 01.40 बजे राणाप्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाड़ी में राणाप्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन से उदयपुर संभाग के 511, चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिलों के 189 एवं सोगारिया (कोटा) रेलवे स्टेशन से कोटा एवं बूंदी जिलों के 270 यात्री सहित कुल 970 यात्री यात्रा हेतु ट्रेन में सवार होगें। इन 970 यात्रियों को तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुँचने हेतु सूचित किया जा रहा है। ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके।

उदयपुर संभाग के यात्रियों को राणाप्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन पर प्रातः 8 बजे, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिलों के यात्रियों को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे एवं कोटा एवं बूंदी जिलों के यात्रियों को सोगारिया (कोटा) रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से रिपोर्ट करना है।

यात्रा में सभी यात्रियों की देख-रेख हेतु 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेगें जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगें। रेलगाड़ी हेतु वर्ष 2025-26 के जिलों के मुख्य चयनित एवं प्रतीक्षारत तीर्थ यात्रियों को दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियाँ, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े) लाने होगें। ट्रेन में 7 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाऐं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी यात्रियों के लिए यात्रा निःशुल्क रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal