5 वर्ष से कम व 75 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा


5 वर्ष से कम व 75 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 2017 (बिलो 1600 रेटिंग) श्री ओम बन्ना की स्मृति मे ओम बन्ना सेवा संस्थान के साथ आज से भण्डारी दर्षक मण्डप गॉंधी ग्राउंड मे मे प्रारम्भ हुई

 

5 वर्ष से कम व 75 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

  • चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट (बिलो 1600 रेटिंग)
  • पहले दिन वरियता प्राप्त शातीर जीते
  • अमेरिका के खिलाड़ी शेरेमन ले रहे हिस्सा

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 2017 (बिलो 1600 रेटिंग) श्री ओम बन्ना की स्मृति मे ओम बन्ना सेवा संस्थान के साथ आज से भण्डारी दर्षक मण्डप गॉंधी ग्राउंड मे मे प्रारम्भ हुई।

5 वर्ष से कम व 75 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

आयोजन सचिव विकास साहु ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आर.पी. सिंह जी आंकवा ओम बन्ना सेवक (बलीचा धाम), श्री तुषार जी मेहता सांसद प्रतिनिधी, डॉ. अश्विनी भटनागर, कमला हॉस्पीटल, आयुर्वेदिक चिकित्सक, श्री विक्रम सिंह जी राजपूरोहित , प्रतियोगिता के मुख्य सरक्षक कमलेन्द्र सिंह पंवार द्वारा शतरंज की बिसात पर डी 4 चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अध्यक्षता चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज द्वारा की गई।

5 वर्ष से कम व 75 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

मुख्य निर्णायक मध्यप्रदेश के यशपाल अरोड़ा के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे:

गौरव शर्मा ने पुखराज मलहोत्रा, जितेन्द्र जैन ने ज्योति मेहरा, ध्रुव दक ने निमित जैन, गिरिराज श्रीवास्तव ने गौतम कटारिया, बीनू सेबसतीयन ने जेयमीन पटेल, वैभव शर्मा ने रूपक अरोरा, उत्कर्ष गुप्ता ने आयुष चौधरी, प्रखर राज ने खन्त मोता, मानस कांती मांडल ने दक्ष दक, शुभम सेनी ने नमन पोरवाल, गौरव कुमार ननवानी ने मिताली थडानी, बाला गणेशन ने राघव चौखड़ा, अर्पित कुमार गुप्ता ने आदित्य चौधरी, जवाहर एच. दर्जी ने तन्मय नलवाया, मुरली मोहन वाई ने गौरव रामदेव, प्रेम मुण्डू ने देव गेरा, शैलेन्द्र गुप्ता ने हर्ष गुप्ता, प्रियांशु सेनी ने शेमल केतन सेठ, संगीत एच. दाभी ने ध्रुव कालानी, मोहम्मद अमीन खान इदरीस ने दीशि जैन, हृदय सन्गोई ने रश्मीता कुमारी, शोएब अहमद ने सावंत रूशभ, सायरस छिकारा ने विनित कोठारी, दिपक कुमार ने दशरत सिंह शेखावत, वंगला प्रशांत ने प्रणय चोरडिया, अनुपम भट्टाचार्य ने देवांश सिंह, निलेश वासनिक ने प्रीन्स भारोल, संजय चाकरपानी ने अंकुश सिंह, दिपांकर कम्बले ने वेदान्त नागरकटे, गुरजीत सिंह ने शेरमन मिचेल, रजत यादव ने आहवान हजारी, लहूचंद कृष्णा ठाकूर ने आरव मनीष, रजनीश वर्मा ने आरोन भूमाली, गोवरीचंद यू ने आर्या खण्डेलवाल, मनीष कुमार सिन्हा ने अभीदीप अवस्थी, इश्वर आनन्द शर्मा ने आदित्य मेदरना, मयूर रावल ने अमीत अग्रवाल, बी.एस. अस्थाना ने अक्शी छतवानी, नरेन्द्र सोलंकी ने अंकूर अग्रवाल, सूरज साहू ने अर्हम आनन्द शाह, उज्जवदीप ने लव अरोरा, सातविक शर्मा ने प्रीयांश अरोरा, त्रिलोक शर्मा ने अथर्व बाबर को हराया।

सबसे कम उम्र 4.5 वर्ष के खिलाड़ी व 75 वर्ष से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।

5 वर्ष से कम व 75 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 9 बजे होगा।

5 वर्ष से कम व 75 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags