50 e-Bus के रुट तय करने को लेकर हुई वार्ता
उदयपुर 8 जनवरी 2026। उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक प्रज्ञा केवलरामानी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विगत 3 वर्षों के लेखा जोखा, ऑडिट के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा घोषित योजना PM e-bus सेवा के अंतर्गत सिटी बसों के सफल संचालन को लेकर चर्चा की गई।
निगम आयुक्त एवं उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (UCTSL) मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विगत 3 वर्षों के लेखा जोखा ऑडिट रिपोर्ट पर विस्तृत से चर्चा की गई। निगम प्रशासक ने अभी मुख्य विषयों को गहनता से चर्चा करते हुए भविष्य की कार्य योजनाओं के बारे में निर्देश दिए। बैठक में शहर के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पी एम इ बस संचालन को लेकर भी ज़िला कलक्टर नमित मेहता के साथ चर्चा की गई।
50 e-Bus के रुट तय करने को लेकर हुई वार्ता
आयुक्त खन्ना ने अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री पीएम बस योजना (PM e-bus) के अंतर्गत उदयपुर शहर को 50 बसों का आवंटन किया गया है। इन्हीं बसों के सफल एवं आमजन हेतु उपयोगी संचालन को लेकर अब तक हुई प्रगति के बारे में चर्चा कर कार्य जल्द से जल्द संपूर्ण हो इसको लेकर प्रमुख निर्णय लिए गए है। खन्ना ने बताया कि बस डिपो का कार्य लगभग 90% तक पूरा हो चुका है और शेष कार्य जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।
यह अधिकारी रहे सम्मिलित
बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, निगम आयुक्त एवं उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड लक्ष्मण राय, जिला परिवहन अधिकारी ज्ञान देव विश्वकर्मा, वरिष्ठ नगर नियोजक अरविंद सिंह कानावत एवं अधिशासी अभियंता यांत्रिक व यूसीटीसीएसएल प्रभारी अधिकारी लखनलाल बैरवा सम्मिलित रहे।
मार्गो के विस्तार को लेकर हुई चर्चा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर लेंगे अंतिम निर्णय
बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक में स्मार्ट सिटी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना के अंतर्गत शहरवासियों की सुविधा एवं मांगो को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक तौर पर बैठक का आयोजन कर नए मार्गो को चिन्हित किया गया है। जल्द ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा जिससे शहर के आसपास के क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों, विद्यार्थियों को एवं श्रमिक वर्ग को इन बसों का लाभ सीधे तौर पर मिल सके।
जल्द होगी शेयर होल्डर की बैठक
बुधवार को उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक में तय किया गया कि जल्द ही आगामी दिनों में शेयर होल्डर की बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी प्रमुख मुद्दों पर पुनः चर्चा कर नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #PMEBus #ElectricBus #EBusIndia #UdaipurTransport #UdaipurSmartCity #PMeBusScheme #CityBus #PublicTransport #EVIndia #EVBus
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
