पीएनबी के सेल्फ सर्विस कियोस्क का हुआ उदघाटन
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आज टाउनहॉल शाखा में ‘सेल्फ सर्विस कियोस्क‘ को प्रारम्भ किया गया। इस सर्विस का उदघाटन पीएनबी के जनरल मैनेजर एस. के. मदान ने किया।
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आज टाउनहॉल शाखा में ‘सेल्फ सर्विस कियोस्क‘ को प्रारम्भ किया गया। इस सर्विस का उदघाटन पीएनबी के जनरल मैनेजर एस. के. मदान ने किया।
शाखा प्रबन्धक सुबोध काला ने बताया कि इस सर्विस के लिए शाखा में दो मशीन लगाई गई है, जिससे ग्राहक को नकदी जमा करवाने, चेक जमा करवाने व पासबुक एंट्री करवाने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान आईआईटी में सर्वश्रेष्ठ रही चार छात्राओं को सम्मानित कर शिक्षा त्रण का आमंत्रण दिया, जिनमें रूपल भटनागर, कृति जोशी, पलक जैन व साक्षी बाबेल शामिल हैं।
इस दौरान मण्डल कार्यलय के सी.पी. अगाल सहित बैंक के कई कर्मचारी मौजूद थे। जनरल मैनेजर एस.के. मदान ने बैंक की सभी ब्रांचो के अधिकरियो का बैठक भी ली।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal