कवि हरि ओम पंवार की काव्य संध्या कल
रोटरी क्लब एलीट द्वारा रविवार 29 दिसंबर को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम में देश के प्रख्यात वीर रस के कवि हरिओम पंवार की काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन से प्राप्त होने व
रोटरी क्लब एलीट द्वारा रविवार 29 दिसंबर को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम में देश के प्रख्यात वीर रस के कवि हरिओम पंवार की काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन से प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयोग निकटवर्ती गांव ढीकली सहित शहर के आस-पास के गांवों में सार्वजनिक स्थानों व राजकीय विद्यालयों में 6 मल्टीपल टॅायलेट यूनिट का निर्माण कराया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि शहरों में तो मल्टीपल टॉयलेट यूनिट तो देखने को मिल जाते है लेकिन गांवों में इस प्रकार की सुविधाएं देखने को नहीं मिलती है। इसी को देखते हुए क्लब ने जनहित में इस प्रकार का कार्य हाथ में लिया है। इस मल्टीपल टॉयलेट यूनिट के साथ पानी की टंकी व सेप्टीटेंक का भी निर्माण कराया जाएगा।
सचिव रमेश मोदी ने बताया कि क्लब द्वारा आगामी 6 माह के दौरान शहर के निजी विद्यालयों में अध्ययनरत किशोर पीढ़ी के उन छात्रों को ट्रेनिंग वर्कशॉप के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा जो सोशल मीडिया व इन्टरनेट के कारण अपनी राह से भटक गये है। इस भटकाव के कारण उनमें नेतृत्व क्षमता घट रही है। प्रशिक्षण वर्कशॉप के जरीये उनमें पुन: नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाएगा।
प्रदीप गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा पहली बार राष्ट्रीय स्तर के वीर रस के कवि हरिओम पंवार की काव्य संध्या का आयोजन इसलिए किया जा रहा है कि सामान्यतया कवि सम्मेलनों में हरिओम पंवार को सुनने आने वले श्रोताओं को हरिओम पंवार को सबसे अन्त में सुनने का अवसर मिलता है; इसलिए इस बार पूरे तीन घंटे तक सुनने का मौका मिलेगा।
बीच-बीच में रस परिवर्तन हेतु इटावा की श्रृंगार रस की कवियित्री योगिता चौहान भी कविता पाठ करेगी। कार्यक्रम के सूत्रधार ख्यातनाम कवि राव अजातशत्रु होंगे। श्रोता आमंत्रित पास के जरीये इस विशेष कवि सम्मेलन का आनन्द ले सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal