पेट्रोल पंप लूट की योजना विफल कर पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

पेट्रोल पंप लूट की योजना विफल कर पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

उदयपुर शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने माछला मगरा स्थित कब्रिस्तान से पारस तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को धर दबोच कर संभावित लूट की योजना को विफल करते हुए सफलता हासिल की। गिरफ्तारशुदा बदमाशों के पास से धारदार हथियार, लाठी, लोहे का पाइप, लाल मिर्ची पाउडर और रस्सी भी बरामद की है।

 

पेट्रोल पंप लूट की योजना विफल कर पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

उदयपुर शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने माछला मगरा स्थित कब्रिस्तान से पारस तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को धर दबोच कर संभावित लूट की योजना को विफल करते हुए सफलता हासिल की। गिरफ्तारशुदा बदमाशों के पास से धारदार हथियार, लाठी, लोहे का पाइप, लाल मिर्ची पाउडर और रस्सी भी बरामद की है।

सूरजपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार परिहार ने बताया की मुखबिर के ज़रिये खबर मिली की कुछ बदमाश माछला मगरा कब्रिस्तान में बैठकर लूट को योजना बना रहे है एवं उनके पास हथियार भी है। सूचना पर थानाधिकारी आदर्श कुमार, सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, हैड कांस्टेबल शरीफ खान, कांस्टेबल ओमवीर सिंह, शक्ति सिंह, उमेश, ओमप्रकाश और प्रमोद कुमार मय जाप्ता ने धावा बोल कर मौके पर पहुँच कर बदमाशों को धर दबोचा जबकि एक बदमाश अँधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से भाग छूटा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

पुलिस ने बताया की डकैती की योजना बनाते हुए मोहम्मद वाजिद पिता अहमद खान निवासी दीवानशाह कॉलोनी, इमरान हुसैन उर्फ़ मुर्गा पिता लियाकत हुसैन निवासी चौखला बाजार, विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की उर्फ़ ज्वाला सिंह पिता जोधसिंह निवासी दूधिया गणेश जी, अजय उर्फ़ राकेश खटीक पिता चमनलाल निवासी अमरनगर (अंबामाता) एवं आरिफ उर्फ़ चेचूबा पिता यूनुस खान निवासी पुरोहितों का खुर्रा को गिरफ्तार किया है जबकि एक छठा बदमाश नीरज सेन फरार हो गया, उसकी पुलिस तलाश कर रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी आदतन अपराधी है। उक्त सभी अपराधियों की खिलाफ डकैती, चोरी, नकबजनी, लूट और अवैध हथियार रखने और मारपीट के कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal