नाट्कीय अपहरण के दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोचा


नाट्कीय अपहरण के दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

कल भूपालपुरा पुलिस ने लड़की के द्वारा नाट्कीय तरीके से खुद का अपहरण करवाने के खुलासे के बाद आज लडकी के अहम साथी को भी धरदबोचा।

 

कल भूपालपुरा पुलिस ने लड़की के द्वारा नाट्कीय तरीके से खुद का अपहरण करवाने के खुलासे के बाद आज लडकी के अहम साथी को भी धरदबोचा।

भूपालपुरा पुलिस ने बताया कि बी. एन कॉलेज में पढने वाली खुशबु द्वारा खुद का अपहरण करवाकर पुलिस को गुमराह किया एंव अपने पुराने मित्र अभिषेक पर आरोप लगाया था। पुलिस ने खुशबू का इस साजिश में साथ देने वाले उसके मित्र विजेश को उसके घर पिछोली, फतहनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि विजेश पेशे से ड्राइवर है, और अपहरण कि साजिश में विजेश व उसके दो साथियों ने ही खुशबू को उदयपुर से गुंजोल छोड़ा था।

जानकारी है कि 10 जनवरी को खुशबु ने अपने मित्र अभिषेक से अपने अपमान का बदला लेने के लिए विजेश के साथ मिलकर अपना अपहरण करवाया था। बाद में भूपालपुरा पुलिस को गुमराह कर अभिषेक पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि विजेश से पूछताछ करने के बाद उसके दो और साथियों की जानकारी मिलेगी, तथा घटनाक्रम की पूरी जानकारी सामने आएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags