
शहर में बढती चोरी, नकबजनी एवं वाहन चोरी की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर हरीप्रसाद शर्मा के निदेशानुसार अलग -अलग टीमें गठीत कर प्रयास किये गये, जिसमें दयानन्द सारण वृताधिकारी वृत नगर पशिचम, उदयपुर के नेतृत्व में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी थाना सुखेर उदयपुर के द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सेलिब्रेशन मॉल के आस पास संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में चन्देरिया ,कपासन के दुपहिया वाहन चोर गिरोह के सरगना स्माइल उर्फ बबलु पिता अल्लानुर निवासी चन्देरिया, गुलाम नबी पिता लियाकत अली निवासी कपासन, दिनेश पिता नाथुलाल लोहार निवासी चन्देरिया और अनिल कुमार पिता श्यामलाल जीनगर निवासी गोसुन्डा को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई, आरोपियों के कब्जे से 24 दुपहिया वाहन मोटर साइकिलें बरामद की गई।
आरोपियों ने सुखेर थाना क्षैत्र में स्थित सेलिब्रेशन मॉल, जनरल हॉस्पिटल, बी एन कॉलेज ग्राउंड के बाहर, चित्तौड़गढ़, कोर्ट परिसर , सांवलिया जी मन्दिर, गोसुन्डा मेला और शहर के भीड-भाड वाले इलाको से चोरी करना कबुल किया है। चोरी करने का तरीका पुलिस द्वारा पुछताछ में आरोपियों ने वारदात का को अंजाम देने के तरीके में वाहन में डुपलिकेट (मास्टर चाबी) को इस्तेमाल कर वाहन चोरी करते थे। वाहन को स्माइल उर्फ बबलु व नबी मोहम्मद के मोटर सर्विस सेन्टर कपासन व कोटडी राजसंमन्द में लाकर मोटर पार्ट्स को बेच देते थे।