पीएनबी के लुटेरों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम

पीएनबी के लुटेरों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम

उदयपुर 23 सितम्बर 2019, पंजाब नेशनल बैंक की पुरोहितों की मादड़ी रीको इंडस्ट्रियल एरिया शाखा में 16 सितंबर 2019 को हुई बैंक डकैती के मामले में पुलिस ने डकैतों की पहचान तो कर ली परन्तु डकैत अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे है। अब जिला पुलिस ने डकैती में लिप्त पांच डकैतों पर पांच- पांच हज़ार का इनाम घोषित किया है।

 

पीएनबी के लुटेरों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम

उदयपुर 23 सितम्बर 2019, पंजाब नेशनल बैंक की पुरोहितों की मादड़ी रीको इंडस्ट्रियल एरिया शाखा में 16 सितंबर 2019 को हुई बैंक डकैती के मामले में पुलिस ने डकैतों की पहचान तो कर ली परन्तु डकैत अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे है। अब जिला पुलिस ने डकैती में लिप्त पांच डकैतों पर पांच- पांच हज़ार का इनाम घोषित किया है।

पुलिस ने बताया की तकनीकी समीक्षा और पारम्परिक अनुसन्धान / विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार प्रदीप पिता दाताराम गुर्जर उम्र 23 साल निवासी ढाणी रावतान दाबला रोड कोटपूतली जिला जयपुर, दयाल सिंह पिता मनोहर सिंह राजपूत निवासी राजपूतो का वास सलवा खुर्द जिला जोधपुर, विनोद पिता जावरमल उम्र 25 साल निवासी माडली थाना बानसूर भिवाड़ी, मगदान चारण पिता राणीदान चारण निवासी चारणो की ढाणी पुगलिया सोमपुर जिला जोधपुर और मांगीलाल रेगर पिता भंवरलाल रेगर निवासी कुराबड़ जिला उदयपु की भूमिका पाई गई है

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया की 16 सितंबर 2019 को पंजाब नेशनल बैंक की पुरोहितो की मादड़ी (रीको इंडस्ट्रियल एरिया) की ब्रांच में में घुस कर फायर कर कार्यरत कर्मचारियों को डरा धमका कर 19 लाख 72 हज़ार रूपये लूट कर फरार होने वाले उक्त डकैतों के निवास स्थान और संभावित ठिकानो पर दस्तयाब किये जाने के प्रयास किये गए लेकिन अभी तक अभियुक्त हाथ नहीं लगे। अतः उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000-5000 रूपये का नकद पुरुस्कार दिया जायेगा। सुचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

[VIDEO] BREAKING NEWS | Armed Bank Robbery at Punjab National Bank in Madri, Udaipur

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal