पुलिस ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
आज यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत उदयपुर पुलिस के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शहर के मुख्य इलाको में शुरू हुआ। एस.पी हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत आज दोपहर में शहर के मुख्य तीन थानों सूरजपोल , घंटाघर और धानमंडी इलाके में जो भी क्षेत्र आते है उन सभी पर कार्यवाही की गई।
आज यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत उदयपुर पुलिस के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शहर के मुख्य इलाको में शुरू हुआ। एस.पी हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत आज दोपहर में शहर के मुख्य तीन थानों सूरजपोल , घंटाघर और धानमंडी इलाके में जो भी क्षेत्र आते है उन सभी पर कार्यवाही की गई।
शाम तक चले इस अभियान में दो टीमें बनी जिसमें पहली टीम में अतिरिक्त एस.पी कालू राम रावत व डी.वाए.एस.पी अता उर रहमान के नेतृत्व में पहले अतिक्रमण अभियान की कारवाही सूरजपोल से लेकर गुलाब बाग , रंगनिवास, जगदीश चौक और सिटी पैलेस रोड तक हुई। इसमें यातायात पुलिस के तीन यातायात इंस्पेक्टर, एक हैड कांस्टेबल, छह यातायात कांस्टेबल और 20 पुलिसकर्मी मौजूद थे।
दूसरी टीम में अतिरिक्त एस.पी (ग्रामीण) सुधीर जोशी और डी.वाए.एस.पी दयानन सारण के नेतृत्व दूसरे अतिक्रमण अभियान की कारवाही देदेहलीगेट से होते हुए तीज का चौक, मार्शल चौराह, मुख़र्जी चौक तक हुआ।
इस अभियान का मुख्य मउद्देश्य बताते हुए यातायात उप निरीक्षक हेमंत सोनी ने बताया कि जहां कार्यवाही हुई है वे रास्ते बेहद सिकुड़े और काफी भीड़ भाड वाले है उसके बाद वहां खड़े सब्जी के ठेले, दुकानों के बहार रखे सामान बीच रस्ते खड़ी गाड़िया राहगीरों की परेशानियों का कारण है। हेमंत सोनी ने बताया कि आज पहले दिन तो सभी को इस के लिए सूचित करवाया गया और साथ ही सामानों को भी अंदर करवाया गया तथा कोई चालन नहीं बनाया गया। परन्तु अगले दिन के अभियान में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त रूरल एस.पी सुधीर जोशी ने तीज का चौक स्थित सब्जी बाजार और पार्किंग व्यवस्था को लेकर कहा कि इस इलाके में बहुत जल्दी पार्किंग और सब्जी बाजार के लिए एक लाइन बनाई जाएगी जिससे ना तो कोई सब्जी वाला इस बाजार के बाहर नज़र आएगा और ना ही कोई वाहन हर कही पार्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में अभी भी कई छोटी-छोटी गलिया बाकि रह गयी है। जिसकी कार्यवाही आने वाले दिनों में की जाएगी।
पुलिस ने पहले चक्कर में व्यापारियों को आधे घंटे का वक्त देकर सूचित किया गया कि वह अपना सामान अन्दर कर दे पर जिन व्यापारियों ने अपने सामन वापस बाहर रख दिए उन्हें मौके पर ही जब्त कर कंट्रोल रूम पहुचाया गया।
व्यापारियों के विचार
धोलीबावड़ी स्थित एक व्यापारी ऋषभ जैन का कहना था कि यह अभियान बहुत ही सही है अकसर इतने व्यस्त इलाके में। उन्होंने कहा कि इससे यहाँ की यातायात सुरक्षा सही बनेगी। धानमंडी स्थित बर्तन की दुकान के मालिक गणेश शर्मा का कहना था कि यह एक तरह से सही भी है और गलत भी है। उन्होंने कहा कि सही तो इसलिए है जिसका सामान वाकई में दुकान की सीमा को लांग रहा है परन्तु इनको यह भी करना चाहिए की सामान हटवाने की एक सीमा तय करनी चाहिए। लखारा चौक स्तिथ कपड़ो के दुकान के मालिक ब्रजमोहन की दुकान व्यवस्थित होने से सभी पुलिसकर्मियों ने उनको धन्यवाद किया। वही कई व्यापारियों को पता चला कि अतिक्रमण होने वाला है तो उन्होंने अपना सामान पहले ही अन्दर कर दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal