फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाकर बैंक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे, चढ़े पुलिस के हत्थे


फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाकर बैंक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे, चढ़े पुलिस के हत्थे

उदयपुर 30 जुलाई 2019, उदयपुर में फ़र्ज़ी हथियार का लाइसेंस बनाकर बैंक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले चार लोगो को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है। चारो अभियुक्तो में से तीन बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सरदारपुरा शाखा, चरक हॉस्पिटल के सामने वाली शाखा और सलूम्बर शाखा एवं एक अभियुक्त सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित शाखा पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात थे। इनके पास से 12 बोर की अवैध राइफल्स भी बरामद की गई है।

 

फर्जी हथियार लाइसेंस बनवाकर बैंक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे, चढ़े पुलिस के हत्थे

उदयपुर 30 जुलाई 2019, उदयपुर में फ़र्ज़ी हथियार का लाइसेंस बनाकर बैंक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले चार लोगो को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है। चारो अभियुक्तो में से तीन बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सरदारपुरा शाखा, चरक हॉस्पिटल के सामने वाली शाखा और सलूम्बर शाखा एवं एक अभियुक्त सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित शाखा पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात थे। इनके पास से 12 बोर की अवैध राइफल्स भी बरामद की गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक गोरधन सिंह, कॉन्स्टबेल योगेश कुमार, प्रह्लाद पाटीदार और तपेंद्र भादू की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई।

सरदारपुरा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा के सिक्योरिटी गार्ड बुद्ध सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी लहरौली थाना उमरी जिला भिंड मध्यप्रदेश को भूपालपुरा पुलिस थानाधिकारी राजेश यादव मय टीम द्वारा डिटेन कर हथियार का लाइसेंस चेक किया तो उक्त लाइसेंस फर्जी पाया गया।

अम्बामाता पुलिस थानाधिकारी चेनाराम पाचार ने बताया की चरक हॉस्टल के सामने स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा के सिक्योरिटी गार्ड महिपाल सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह निवासी धीरवल का गुडा जिला मुरैना मध्यप्रदेश का लाइसेंसी हथियार महिपाल के भाई बलवीर सिंह के नाम से जम्मू कश्मीर के उधमपुर से फर्जी तरीके से जारी होना सामने आया। इस सम्बन्ध में महिपाल सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया की उसने ही उसके गांव से किसी व्यक्ति से रूपये देकर यह लाइसेंस बनवाया है। जबकि दोनों भाई कभी उधमपुर नहीं गए।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

सलूम्बर पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया की सलूम्बर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा के सिक्योरिटी गार्ड नारायण सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी मुरैना मध्यप्रदेश का लाइसेंसी हथियार नागालैंड के दीमापुर से फर्जी तरीके से बनाया गया है।

इसी प्रकार हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया की हिरणमगरी के सेक्टर 4 स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा पर कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड गोपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बड़ी सादड़ी जिला उदयपुर ने भी अपने हथियार का लाइसेंस नागालैंड के दीमापुर से फर्जी तरीके से बनवाया है।

उक्त चारो सिक्योरिटी गार्डो से 12 बोर राइफल बरामद कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तीनो सिक्योरिटी गार्ड दिल्ली की टाइगर फॉर सिक्योरिटी एजेन्सी और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सिक्योरिटी गार्ड जयपुर के बॉम्बे इंटेलिजेंसी सिक्योरिटी एजेंसी के मार्फत लगे हुए थे। पुलिस अब इस सम्बन्ध में सम्बंधित एजेंसी और बैंक अधिकारियो से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इन चारो का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगालने में जुटी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal