नए साल में हेलमेट पर सख्त रवैया अपनाएगी पुलिस
स्मार्ट सिटी उदयपुर में नए साल में हेलमेट को लेकर पुलिस अब सख्त रवैया अपनाएगी। शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु ने कहा की हेलमेट बोझ नहीं है, यह सुरक्षा कवच है, इसे ज़रूर पहने। पुलिस का मक़सद चालान बनाना नहीं है बल्कि सुरक्षा करना है पुलिस बिना हेलमेट वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।
स्मार्ट सिटी उदयपुर में नए साल में हेलमेट को लेकर पुलिस अब सख्त रवैया अपनाएगी। शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु ने कहा की हेलमेट बोझ नहीं है, यह सुरक्षा कवच है, इसे ज़रूर पहने। पुलिस का मक़सद चालान बनाना नहीं है बल्कि सुरक्षा करना है पुलिस बिना हेलमेट वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुचारु करने के प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर वाहनों की आकस्मिक जांच की जाएगी। जांच के दौरान वाहनों को छुड़वाने के लिए कोई भी ड्यूटी अफसर न किसी नेता की या न किसी जान पहचान वालों को सिफारिश मंज़ूर करेगी। इसके अतिरिक्त वाहनों पर पुलिस, प्रेस और मेडिकल के प्लस निशान वालो को भी कार्ड दिखाना होगा। रौब दिखाने की कोशिश करने पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।
बढ़ती दुर्घटनाओ के मद्देनज़र शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए मोबाइल पार्टी लगाई गई है। प्रत्येक पार्टी में उपनिरीक्षक या सहायक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे। मोबाइल पार्टी विभिन्न थाना क्षेत्रो की पुलिस के सहयोग से वाहनों को चेकिंग करेगी। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, ओवरलोडिंग वाहन, स्टाइलिश नंबर प्लेट वाले वाहन और फतेहसागर जैसे पर्यटन स्थलों पर फर्राटे से दौड़ाने वालो और स्टंटबाज़ो के खिलाफ भी पुलिस सख्त रवैया अपनाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal