पुलिसकर्मियों की कार्यशाला संपन्न
चाइल्ड फण्ड इण्डिया के उदयपुर एरिया प्रोग्राम द्वारा आयोजित यहां पुलिस कांफ्रेस हॉल में दो दिवसीय बाल व्यापार रोकथाम में पुलिस कर्मियों की भूमिका विषयक कार्यशाला का सम्पन्न हुयी। जिसमें दूसरे दिन बाल तस्करी में छुडाए गये बालकों के संरक्षण में पुलिस कर्मियों की संवेदनशील भूमिका पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
चाइल्ड फण्ड इण्डिया के उदयपुर एरिया प्रोग्राम द्वारा आयोजित यहां पुलिस कांफ्रेस हॉल में दो दिवसीय बाल व्यापार रोकथाम में पुलिस कर्मियों की भूमिका विषयक कार्यशाला का सम्पन्न हुयी। जिसमें दूसरे दिन बाल तस्करी में छुडाए गये बालकों के संरक्षण में पुलिस कर्मियों की संवेदनशील भूमिका पर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।
समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद भी उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यशाला के आयोजन को बहुत सराहा। इस कार्यशाला में 38 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए चाइल्ड फण्ड इण्डिया उदयपुर एरिया मैनेजर आशिष गरहाई ने बताया कि इस कार्याशाला में दूसरे दिन बाल व्यापार (तस्करी) की रोकथाम को लेकर किशोर न्याय अधिनियम, में बदलाव और क्रिमिनल लॉ अमेंटमेंट 2013 में किये गये संशोधनों की जानकारी के साथ-साथ बाल तस्करी में बचाए गये बच्चों के साथ पुलिस की भूमिका और पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निराकरण पर भी चर्चा की गई।
कार्यशाला में दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनन्त आस्थाना और सेन्ट्रल हक फोर चाइल्ड राइ्ट्स के प्रतिनिधि कुमार शलभ ने बताया कि बाल तस्करी में छापे के दौरान बच्चों को छुडाते समय पुलिस के विशेष दल हो जो सादी वर्दी में जाए और साथ में महिला पुलिसकर्मी और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद हो।
इसके अलावा छापे की कार्यवाही की फोटोग्राफी और वीडि़योंग्राफी भी करवायी जाए। जो साक्ष्य के रूप में काम आए। अगर कोई नाबालिग किशोर बाल तस्करी में लिप्त पाए जाए तो उसके साथ सामान्य अपराधियों जैसा बर्ताव ना किया जाए ना उन्हें जेल या पुलिस लॉकअप मंे रखा जाए और उनके प्रति संवेदनशीलता का व्यवहार रखते हुए पुलिस अधिकारी शीघ्रातिशीघ्र किसी किशोर बाल गृह व अन्य संरक्षण केन्द्र पर पहुंचाने का इन्तजाम करें।
कार्यशाला में बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर बने 70 कानूनों पर भी पुलिस के साथ मिलकर विचार मंथन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक हेमलता वर्मा, जोसफ मैथ्यूज और चाइल्ड़ फण्ड इण्डि़या के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal