उदयपुर में वोटर लिस्ट संशोधन पर सियासी घमासान

कांग्रेस ने नाम काटने में अनियमितता का आरोप लगाया, भाजपा विधायक ने दावों को बताया निराधार

 | 

उदयपुर ,16 जनवरी 2026 - वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची से नाम हटाने में अनियमितताएं की जा रही हैं।

इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को दस्तावेज सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई और उदयपुर शहर के भाजपा विधायक ताराचंद जैन व अन्य भाजपा नेताओं पर नाम कटवाने का आरोप लगाया। उदयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने कहा कि विधायक ताराचंद जैन ने अपने हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर के साथ अलग-अलग इलाकों में कुल 260 मतदाताओं के नाम काटने के लिए आवेदन दिए।

राठौड़ के अनुसार धोलिबावड़ी क्षेत्र में 60 और आयड़ क्षेत्र में करीब 200 नाम हटाने के लिए आवेदन किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नामों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम अधिक हैं।

SIR Protest

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हेली की गवाड़ी क्षेत्र की पुरानी भाग संख्या 193 में 82 मतदाताओं के नाम काटने के लिए भाजपा कार्यकर्ता की ओर से आवेदन दिया गया। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से मुलाकात कर मांग की कि जिन लोगों ने गलत तरीके से नाम कटवाने के लिए आवेदन किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। राठौड़ ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देंगे। वहीं इस मामले पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने आरोपों को निराधार बताया।

उन्होंने कहा कि उन्हें जो शिकायतें मिलीं, उनके आधार पर उन्होंने नियमानुसार निर्वाचन विभाग को पत्र लिखा है। विधायक ने स्पष्ट किया कि यह कहना गलत है कि केवल किसी विशेष वर्ग के मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। जांच में जो नाम सही होंगे वे बने रहेंगे और जो गलत पाए जाएंगे, वे नियमानुसार हटाए जाएंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि कुछ मामलों में मतदाता वहां निवास नहीं कर रहे हैं, किसी की शादी हो चुकी है या नाम किसी अन्य स्थान पर दर्ज है। ऐसे मामलों में नियमों के अनुसार जांच की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरे मामले में पारदर्शी जांच होगी और किसी के साथ अन्याय नहीं किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal